ETV Bharat / state

भागलपुर पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त करेंगे जारी - PM MODI BIHAR VISIT

PM MODI BIHAR VISIT
नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 11:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में वह किसानों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. उनके दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के ट्रैफिक रूट में भी बड़े बदलाव हुए हैं.

LIVE FEED

2:14 PM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम भागलपुर के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. वहां से पीएम भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे.

PM MODI BIHAR VISIT
बिहार दौरे पर पीएम मोदी (ETV Bharat)

12:29 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'देश में प्रगति के अग्रदूत का स्वागत'

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, मां भारती के सपूत, देश में प्रगति के अग्रदूत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर स्वागत है.'

12:24 PM, 24 Feb 2025 (IST)

काले रंग के कपड़े और रुमाल पर रोक

पीएम मोदी के सभास्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना वर्जित है. वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के वस्त्र पर भी रोक रहेगी, काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे.

11:51 AM, 24 Feb 2025 (IST)

रेत कलाकार ने मोदी के स्वागत में बनाई कलाकृति

भागलपुर के कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने पीएम मोदी के स्वागत में रेत से कलाकृति बनाई है. कलाकृति की ऊंचाई 20 फीट है. इसे बनाने में 50 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है. कलाकृति में पीएम मोदी की छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत, साथ ही 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश लिखा है.

11:44 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम करेंगे किसान सम्मान निधि का किस्त जारी

प्रधानमंत्री विशेष विमान से बिहार आएंगे. वह भागलपुर में दोपहर 2:15 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

11:38 AM, 24 Feb 2025 (IST)

PM मोदी का दौरान, क्या बोले चिराग?

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ''पीएम मोदी ने जो भी चुनाव से पहले बिहार की जनता से वादे किये थे, एक-एक कर सब वादे पूरे हो रहे हैं.''

11:37 AM, 24 Feb 2025 (IST)

बिहार में विकास प्रधानमंत्री के कारण- गिरिराज सिंह

पीएम मोदी के दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. आज बिहार में जो भी विकास दिख रहा है ये सब प्रधानमंत्री के कारण है. यह आगे भी डबल इंजन की सरकार रहेगी. बिहार का विकास होगा.

11:36 AM, 24 Feb 2025 (IST)

लालू का पीएम मोदी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि, बिहार में मोदी जी अपना राजनीतिक बिज़नेस बचाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अच्छा है, आ रहे हैं तो आएं, बिहार को अब तक कुछ दिया नहीं. लेकिन तेजस्वी घूम रहे हैं, हमलोग जितबे करेंगे.

11:35 AM, 24 Feb 2025 (IST)

'जुमलेबाजी करते हैं पीएम मोदी' - तेजस्वी यादव

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे. बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया. साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे पीछे है, किसानों की आय में सबसे पीछे है, बेरोजगारी, गरीबी में बिहार नंबर वन है. पीएम मोदी आते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जब आते हैं तब वह जुमलेबाजी करते हैं.

''बिहार के किसान की समस्या और राज्य की तुलना में अलग है बिहार में किसान मर रहे हैं लेकिन उन्होंने इनके लिए कुछ नहीं किया. बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया. इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है. ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं." - तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

11:29 AM, 24 Feb 2025 (IST)

नीतीश कुमार करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में मौजूद रहेंगे. वह पीएम के साथ मंच भी साझा करेंगे. वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पीएम मोदी का स्वागत किया है.

11:24 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 1 बजकर 25 मिनट पर चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया उतरेंगे. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए रवाना होंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. करीब 2 बजकर 17 मिनट पर भाषण की शुरुआत होगी. 3 बजकर 15 मिनट पर किसान सम्मान निधि की राशि DBT के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. 3 बजकर 25 मिनट पर भागलपुर से चूनापुर एयरपोर्ट जाएंगे और यहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में वह किसानों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. उनके दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के ट्रैफिक रूट में भी बड़े बदलाव हुए हैं.

LIVE FEED

2:14 PM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम भागलपुर के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. वहां से पीएम भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे.

PM MODI BIHAR VISIT
बिहार दौरे पर पीएम मोदी (ETV Bharat)

12:29 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'देश में प्रगति के अग्रदूत का स्वागत'

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, मां भारती के सपूत, देश में प्रगति के अग्रदूत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर स्वागत है.'

12:24 PM, 24 Feb 2025 (IST)

काले रंग के कपड़े और रुमाल पर रोक

पीएम मोदी के सभास्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना वर्जित है. वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के वस्त्र पर भी रोक रहेगी, काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे.

11:51 AM, 24 Feb 2025 (IST)

रेत कलाकार ने मोदी के स्वागत में बनाई कलाकृति

भागलपुर के कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने पीएम मोदी के स्वागत में रेत से कलाकृति बनाई है. कलाकृति की ऊंचाई 20 फीट है. इसे बनाने में 50 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है. कलाकृति में पीएम मोदी की छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत, साथ ही 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश लिखा है.

11:44 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम करेंगे किसान सम्मान निधि का किस्त जारी

प्रधानमंत्री विशेष विमान से बिहार आएंगे. वह भागलपुर में दोपहर 2:15 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

11:38 AM, 24 Feb 2025 (IST)

PM मोदी का दौरान, क्या बोले चिराग?

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ''पीएम मोदी ने जो भी चुनाव से पहले बिहार की जनता से वादे किये थे, एक-एक कर सब वादे पूरे हो रहे हैं.''

11:37 AM, 24 Feb 2025 (IST)

बिहार में विकास प्रधानमंत्री के कारण- गिरिराज सिंह

पीएम मोदी के दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. आज बिहार में जो भी विकास दिख रहा है ये सब प्रधानमंत्री के कारण है. यह आगे भी डबल इंजन की सरकार रहेगी. बिहार का विकास होगा.

11:36 AM, 24 Feb 2025 (IST)

लालू का पीएम मोदी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि, बिहार में मोदी जी अपना राजनीतिक बिज़नेस बचाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अच्छा है, आ रहे हैं तो आएं, बिहार को अब तक कुछ दिया नहीं. लेकिन तेजस्वी घूम रहे हैं, हमलोग जितबे करेंगे.

11:35 AM, 24 Feb 2025 (IST)

'जुमलेबाजी करते हैं पीएम मोदी' - तेजस्वी यादव

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे. बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया. साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे पीछे है, किसानों की आय में सबसे पीछे है, बेरोजगारी, गरीबी में बिहार नंबर वन है. पीएम मोदी आते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जब आते हैं तब वह जुमलेबाजी करते हैं.

''बिहार के किसान की समस्या और राज्य की तुलना में अलग है बिहार में किसान मर रहे हैं लेकिन उन्होंने इनके लिए कुछ नहीं किया. बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया. इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है. ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं." - तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

11:29 AM, 24 Feb 2025 (IST)

नीतीश कुमार करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में मौजूद रहेंगे. वह पीएम के साथ मंच भी साझा करेंगे. वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पीएम मोदी का स्वागत किया है.

11:24 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 1 बजकर 25 मिनट पर चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया उतरेंगे. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए रवाना होंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. करीब 2 बजकर 17 मिनट पर भाषण की शुरुआत होगी. 3 बजकर 15 मिनट पर किसान सम्मान निधि की राशि DBT के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. 3 बजकर 25 मिनट पर भागलपुर से चूनापुर एयरपोर्ट जाएंगे और यहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.