पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हर रोज अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करती है कि राज्य के अंदर आपराधिक घटनाएं पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन में माना कि आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.
गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है. बिहार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान सीएम ने जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने माना कि पिछले छमाही के मुकाबले इस साल हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन उसको जस्टिफाई करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अजीबोगरीब तर्क भी गढ़े. लूट की घटनाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गांव में समृद्धि आई है, जिसके कारण लूट की घटनाएं बढ़ रही है.
हत्या की घटना में हुई वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2016 तक अपराध के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं, उसमें बिहार का स्थान 22 वां है. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मानता हूं कि हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं बढ़ी है. साल 2018 के मुकाबले 2019 में पहली छमाही में हत्या की घटना में वृद्धि हुई है. लेकिन 60% हत्या के मामले भूमि विवाद से जुड़े होते हैं.
बिहार देश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल खरीदने वाला राज्य
सीएम ने कहा कि चोरी के मामले में भी वृद्धि हुई है. पिछले साल 5 महीने में 1284 मामले दर्ज हुए थे. इस साल 5 महीने में 14 साल से अधिक चोरी की घटनाएं हुई हैं. सीएम ने कहा कि बिहार देश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल खरीदने वाला राज्य है और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. राज्य के अंदर लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लूट की घटनाएं इसलिए बढ़े हैं कि गांवों और कस्बों में समृद्धि आई है. पैसों का लेनदेन पहले की अपेक्षा ज्यादा हो रहा है, उसी क्रम में लूट की घटनाएं हो रही हैं.
विपक्ष को राज्य का विकास दिखाई नहीं देता- श्रवण कुमार
मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है भाकपा माले विधायक सुदामा राय ने कहा कि राज में समृद्धि के चलते अपराधिक घटनाओं में इजाफा नहीं हुआ है. बल्कि बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, लाचारी के चलते अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री गलत बयानी कर रहे हैं. विपक्ष के आरोपों पर जेडीयू के तरफ से भी जवाब दिया गया. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिंदुवार जवाब दिया है. श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को राज्य का विकास दिखाई नहीं देता.