ETV Bharat / state

स्ट्रेचर पर ले जाए जा रहे विधायक की गुहार, "भइया पीछे-पीछे रहिए, ये लोग मार देगा" - Police bill

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ विरोध के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर धक्का देकर निकाला गया. विपक्षी विधायकों ने खींचतान और मारपीट का आरोप लगाया. मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार तो रोने और विलाप करने लगे. छपरा के मांझी से माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव भी बदहवास दिखे.

Fight with MLAs
विधायकों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:22 PM IST

पटना. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ विरोध के दौरान मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर धक्का देकर निकाला गया. विपक्षी विधायकों ने खींचतान और मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान विधायक जान बचाने की गुहार लगाते दिखे.

यह भी पढ़ें- महिला विधायकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, हंगामा..धक्का-मुक्की...मार्शल आए और टांग कर ले गए

मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार तो रोने और विलाप करने लगे. धक्कामुक्की में चोटिल होने पर उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर एम्बुलेंस की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान विधायक गुहार लगाने लगे. कहने लगे "भइया आपलोग पीछे-पीछे रहिए. ये लोग ले जाकर मार देगा."

satyendra yadav
माकपा विधायक सत्येंद्र यादव

इससे पहले जमीन पर बदहवासी की हालत में लेटे सतीश से एक रिपोर्टर ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा "नहीं बात कर पाएंगे भइया. पप्पा जान बचा लो. नीतीश कुमार जान मरवा देगा पप्पा."

इतना कहकर विधायक रोने लगे. फिर कहा "हमलोग बिहार के 12 करोड़ लोगों के साथ हैं. आज बेरोजगारी के सवाल पर सड़क पर मारा और सदन में काला कानून लेकर आए हैं. इसका विरोध करने पर देखिए किस तरह से पुलिस ने पीटा है."

Satish kumar RJD
राजद विधायक सतीश कुमार

एसपी ने सीने पर बूट से मारा
छपरा के मांझी से माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव भी बदहवास दिखे. कुछ देर जमीन पर पड़े रहने के बाद किसी तरह सत्येंद्र पहले बैठे फिर दूसरों की मदद से खड़े हुए. इसके बाद कहा "एसपी ने छाती पर बूट रखकर मारा. मेरे सीने और सिर में चोट लगी है. पुलिस ने आज लोकतंत्र की हत्या की है."

पटना. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ विरोध के दौरान मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर धक्का देकर निकाला गया. विपक्षी विधायकों ने खींचतान और मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान विधायक जान बचाने की गुहार लगाते दिखे.

यह भी पढ़ें- महिला विधायकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, हंगामा..धक्का-मुक्की...मार्शल आए और टांग कर ले गए

मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार तो रोने और विलाप करने लगे. धक्कामुक्की में चोटिल होने पर उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर एम्बुलेंस की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान विधायक गुहार लगाने लगे. कहने लगे "भइया आपलोग पीछे-पीछे रहिए. ये लोग ले जाकर मार देगा."

satyendra yadav
माकपा विधायक सत्येंद्र यादव

इससे पहले जमीन पर बदहवासी की हालत में लेटे सतीश से एक रिपोर्टर ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा "नहीं बात कर पाएंगे भइया. पप्पा जान बचा लो. नीतीश कुमार जान मरवा देगा पप्पा."

इतना कहकर विधायक रोने लगे. फिर कहा "हमलोग बिहार के 12 करोड़ लोगों के साथ हैं. आज बेरोजगारी के सवाल पर सड़क पर मारा और सदन में काला कानून लेकर आए हैं. इसका विरोध करने पर देखिए किस तरह से पुलिस ने पीटा है."

Satish kumar RJD
राजद विधायक सतीश कुमार

एसपी ने सीने पर बूट से मारा
छपरा के मांझी से माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव भी बदहवास दिखे. कुछ देर जमीन पर पड़े रहने के बाद किसी तरह सत्येंद्र पहले बैठे फिर दूसरों की मदद से खड़े हुए. इसके बाद कहा "एसपी ने छाती पर बूट रखकर मारा. मेरे सीने और सिर में चोट लगी है. पुलिस ने आज लोकतंत्र की हत्या की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.