पटना (मसौढ़ी): दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को बिहार में विपक्षी पार्टियों ने चक्का जाम किया. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को बंद किया जाए. सरकार सभी केस वापस ले और तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लिया जाए.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, कृषि कानून वापस लेने की मांग
मसौढ़ी में रेलवे गुमटी चौराहा के पास और मसौढ़ी ब्लॉक के सामने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति व भाकपा माले ने चक्का जाम किया. इसके चलते यातायात ठप रहा. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.