पटना: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. खासकर राजधानी पटना में तो हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में इस मसले पर राजनीति तेज हो गई. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को अपराध और कोरोना के मुद्दे पर फिर घेरने की कोशिश कर रही है. विपक्षी नेताओं का कहना कि चाहे अपराध का मामला हो या कोरोना संक्रमण काल में सरकारी इंतजाम का मामला सभी मुद्दे पर सरकार विफल है.
ये भी पढ़ें :बिहार विकास मिशन की मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे बैठक, कई योजनाओं की होगी समीक्षा
विपक्ष को मुद्दे पर अध्ययन करना चाहिए
ऐसे में इसे लेकर अब बीजेपी प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने तंज कसा है और कहा है कि विपक्ष को पहले किसी भी मुद्दे पर अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो काम कर रही है वो काबिले तारीफ है. साथ ही जिस तरह लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है जिस तरह योजनाबद्ध तरीके से अभी तक 45 लाख लोगों को टीका दिया गया है निश्चित तौर पर कोरोना को लेकर विभाग सचेत है.
ये भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल चुनाव : बिहार के छोटे दलों के बड़े मंसूबों पर फिरा पानी
विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा
बिनोद शर्मा ने कहा कि वो विपक्ष आज अपराध को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. जिसके समय में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था आज वैसी बात नहीं है अगर कही घटना होती है तो प्रशासन जरूर कार्रवाई करती है. विपक्ष हमेशा राज्य का माहौल बिगाड़ने में लगा रहता है जबकि सरकार समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने का काम करती है निश्चित तौर पर विपक्ष कुछ भी कर ले बिहार की जनता जानती है कि आखिर सरकार किसी भी मुद्दे पर क्या एक्शन लेती है. राज्य की जनता वर्तमान सरकार के साथ है. विपक्ष को अनर्गल बयानबाजी से कुछ नहीं होगा.