ETV Bharat / state

संक्रांति बाद 'धन्यवाद यात्रा' पर निकलेंगे तेजस्वी, विपक्ष ने पूछा- कब प्रकट हो रहे 'मिस्टर इंडिया' - तेजस्वी यादव राजद

विपक्ष बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलने की तैयारी में है. दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. वहीं, राजद और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मकर संक्रांति के बाद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है.

Tejashwi yadav
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 1:39 AM IST

पटना: पिछले कुछ समय से राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार से गैरमौजूदगी विपक्ष पर भारी पड़ रही थी. एनडीए में खटपट की खबरें आ रही थी, लेकिन महागठबंधन के दल इस मुद्दे को भुना नहीं पा रहे थे. विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की भी बेचैनी बढ़ा रही थी.

तेजस्वी दिल्ली से लौटने वाले हैं. उनके आने से पहले विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लग गया है. विपक्ष की ओर से सबसे बड़े दल के रूप में राजद धन्यवाद यात्रा की तैयारी में लगा है. धन्यवाद यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. इस यात्रा के जरिए राजद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर नीतीश सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसका समय पूरा हो रहा है.

देखें रिपोर्ट
"मकर संक्रांति के बाद सरकार से सवाल पूछने के लिए धन्यवाद यात्रा के जरिए विपक्ष की प्रभावी भूमिका नजर आएगी. सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमलोग रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार की खामियों के बारे में जनता को बताएंगे. भ्रष्टाचार, अपराध और अन्य मुद्दों पर भी विपक्ष सरकार से सवाल करेगा."- शक्ति यादव, प्रवक्ता, राजद
shakti yadav
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव
15 जनवरी को होगी राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठकराजद ने अपने संगठन को विस्तार देने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. 11 जनवरी को बिहार के उपाध्यक्षों की बैठक होगी. 15 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें धन्यवाद यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर रणनीति तय होगी.
Rajesh rathour
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर.
इधर कांग्रेस भी तेजस्वी यादव के आने के बाद सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा "धन्यवाद यात्रा के बाद कांग्रेस भी रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी." वहीं, सीपीआई नेता कुणाल ने कहा "किसानों के मुद्दे पर हमारी पार्टी बिहार सरकार से सवाल पूछेंगे. वामदल और महागठबंधन के नेता मिलकर मकर संक्रांति के बाद 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं."
Arwind nishad
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद.
मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाते हैं तेजस्वीविपक्ष की भूमिका पर सत्तापक्ष सवाल खड़े कर रहा है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा "पहले तो कांग्रेस और राजद को अपनी भूमिका के बारे में जवाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव मिस्टर इंडिया की तरह प्रकट होते हैं और गायब हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति से कोई उम्मीद करना बेमानी है."

पटना: पिछले कुछ समय से राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार से गैरमौजूदगी विपक्ष पर भारी पड़ रही थी. एनडीए में खटपट की खबरें आ रही थी, लेकिन महागठबंधन के दल इस मुद्दे को भुना नहीं पा रहे थे. विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की भी बेचैनी बढ़ा रही थी.

तेजस्वी दिल्ली से लौटने वाले हैं. उनके आने से पहले विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लग गया है. विपक्ष की ओर से सबसे बड़े दल के रूप में राजद धन्यवाद यात्रा की तैयारी में लगा है. धन्यवाद यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. इस यात्रा के जरिए राजद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर नीतीश सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसका समय पूरा हो रहा है.

देखें रिपोर्ट
"मकर संक्रांति के बाद सरकार से सवाल पूछने के लिए धन्यवाद यात्रा के जरिए विपक्ष की प्रभावी भूमिका नजर आएगी. सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमलोग रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार की खामियों के बारे में जनता को बताएंगे. भ्रष्टाचार, अपराध और अन्य मुद्दों पर भी विपक्ष सरकार से सवाल करेगा."- शक्ति यादव, प्रवक्ता, राजद
shakti yadav
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव
15 जनवरी को होगी राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठकराजद ने अपने संगठन को विस्तार देने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. 11 जनवरी को बिहार के उपाध्यक्षों की बैठक होगी. 15 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें धन्यवाद यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर रणनीति तय होगी.
Rajesh rathour
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर.
इधर कांग्रेस भी तेजस्वी यादव के आने के बाद सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा "धन्यवाद यात्रा के बाद कांग्रेस भी रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी." वहीं, सीपीआई नेता कुणाल ने कहा "किसानों के मुद्दे पर हमारी पार्टी बिहार सरकार से सवाल पूछेंगे. वामदल और महागठबंधन के नेता मिलकर मकर संक्रांति के बाद 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं."
Arwind nishad
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद.
मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाते हैं तेजस्वीविपक्ष की भूमिका पर सत्तापक्ष सवाल खड़े कर रहा है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा "पहले तो कांग्रेस और राजद को अपनी भूमिका के बारे में जवाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव मिस्टर इंडिया की तरह प्रकट होते हैं और गायब हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति से कोई उम्मीद करना बेमानी है."
Last Updated : Jan 8, 2021, 1:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.