पटना: सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश ने सूबे में कानून व्यवस्था के लेकर शनिवार को बैठक की. इस बैठक को लेकर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है. आरजेडी नेता एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम पुलिस अधिकारियों के साथ दिन में बैठक करते हैं और उसी रात राजधानी में ऑटो से जा रही एक महिला की अपराधी उसकी हत्या कर देते हैं.
वहीं, इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा और जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने सरकार के बचाव करते हुए विपक्षी पार्टियों के सभी आरोपों को खारिज किया है.
सीएम विधि व्यवस्था कायम रखने में नाकाम
राजधानी पटना में शनिवार को देर रात में एक ऑटो से आ रहे दंपति के साथ हुई लूट और विरोध करने पर महिला की हत्या का मामला तूल पकड़ चुका है. घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. राजद के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने कहा है कि अब अपराधियों को पुलिस से कोई डर नहीं है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की गिरती विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं.
बीजेपी के दबाव में काम कर रहे नीतीश कुमार
आरजेडी नेता ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में रहकर अपना कार्य सही पूर्वक नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 वर्षों से सुशासन की दावा भी अब पुरानी बात हो गई है.
एनडीए की सरकार में कानून राज कायम रहेगा
वहीं, सत्तारूढ़ दल के बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने माना है कि प्रदेश में छिटपुट घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इन सभी अपराधिक वारदातो पर सिर्फ अंकुश ही नहीं लगाएगी बल्कि अपराधियों को कानून अपने हाथ में लेने पर डर सताएगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यस्था पर एक समीक्षा बैठक कर अपनी मंशा फिर से जता दी है.
आरजेडी के आरोप आधारहीन
वहीं, जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने विपक्षी पार्टियों के आरोपों को आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में राज में कानून राज के बदले जंगलराज कायम था, यह बात बिहार की जनता जानती है. वर्तमान सरकार सुशासन की सरकार है. बिहार की जनता ये भी जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध पर कोई समझौता नहीं करते हैं.
निहोरा प्रसाद ने आगे कहा कि सरकार जल्द ही अपनी रणनीति के तहत अपराधियों को दबोचने में मिशन के तौर पर कार्य करेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि अपराधियों को या तो अपराध छोड़ना पड़ेगा या फिर राज्य से बाहर भागने के लिए विवश होना पड़ेगा. बहरहाल, प्रदेश में आए दिन अपराधियों के बढ़ते आतंक ने विपक्ष को सरकार के ऊपर हमला करने का मौका दे दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में सरकार किस तरह अपराधियों पर नकेल कसने में सफल होगी.