ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष ने जताई चिंता, सरकार से की जांच और इलाज की मांग - पटना में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

पिछले 3 दिनों में ही पटना में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ा है और रिपोर्ट सामने आए हैं. इसे लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले भी कोरोना संक्रमण की जांच के आंकड़ों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया था. इसलिए सरकार को इस गंभीर बीमारी का प्रसार रोकने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:41 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. होली को लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है. वहीं, पिछले 3 दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है. उसे लेकर विपक्ष ने भी चिंता जताई है और सरकार से संक्रमण की जांच और इलाज की मांग की है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 7 छात्र मिले पॉजिटिव

'सरकार की तरफ से संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गंभीर प्रयास की जरूरत है. आम लोगों को भी सतर्क होकर व्यवहार करना चाहिए और 6 गज दूरी के साथ मास्क और अन्य जरूरी उपायों का प्रयोग करना चाहिए.'- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

बनाए जा रहे माइक्रो कंटेनमेंट जोन
दरअसल, पिछले 3 दिनों में ही पटना में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ा है और रिपोर्ट सामने आए हैं. उससे सरकार भी चिंतित है सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है. टेस्टिंग बढ़ाई गई है और जहां संक्रमण ज्यादा है उन जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष ने आंकड़ों को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले भी कोरोना संक्रमण की जांच के आंकड़ों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया था. इसलिए सरकार को इस गंभीर बीमारी का प्रसार रोकने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. होली को लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है. वहीं, पिछले 3 दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है. उसे लेकर विपक्ष ने भी चिंता जताई है और सरकार से संक्रमण की जांच और इलाज की मांग की है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 7 छात्र मिले पॉजिटिव

'सरकार की तरफ से संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गंभीर प्रयास की जरूरत है. आम लोगों को भी सतर्क होकर व्यवहार करना चाहिए और 6 गज दूरी के साथ मास्क और अन्य जरूरी उपायों का प्रयोग करना चाहिए.'- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

बनाए जा रहे माइक्रो कंटेनमेंट जोन
दरअसल, पिछले 3 दिनों में ही पटना में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ा है और रिपोर्ट सामने आए हैं. उससे सरकार भी चिंतित है सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है. टेस्टिंग बढ़ाई गई है और जहां संक्रमण ज्यादा है उन जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष ने आंकड़ों को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले भी कोरोना संक्रमण की जांच के आंकड़ों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया था. इसलिए सरकार को इस गंभीर बीमारी का प्रसार रोकने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.