पटना: पिछले 3 दिनों से सुशील मोदी को बिहार का अगला सीएम बनाने की मांग बीजेपी के कई नेता कर रहे थे. बीजेपी की मांग और सुशील मोदी के ट्वीट के बाद विपक्ष चुटकी ले रहा है. कांग्रेस का कहना है कि सुशील मोदी के दो चेहरे हैं. एक भाजपा के नेता व कार्यकर्ता के तौर पर और दूसरा नीतीश कुमार के मुंशी के तौर पर.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का मानना है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी जिस तरह से सुशील मोदी को अगला सीएम बनाने की मांग कर रही है. वो बिना आलाकमान के निर्देश के संभव ही नहीं है. सुशील मोदी सत्ता की लालच में नीतीश कुमार के साथ हैं. जिस तरह से नीतीश कुमार ने एक समय नरेंद्र मोदी के सामने से भोज की थाली खींच ली थी. बीजेपी इसका बदला लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेगी.
सुमो के ट्वीट पर आरजेडी ने साधा निशाना
वहीं सुमो के ट्वीट पर आरजेडी ने भी निशाना साधा है. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सुशील मोदी पिछले 3 दिनों से मजे ले रहे थे. बिना केंद्रीय नेतृत्व के इशारे का बिहार के नेताओं का सुशील मोदी या नीतीश कुमार पर कोई बड़ी टिप्पणी करना असंभव है. जिस तरह से सुशील मोदी ने ट्वीट कर मामले को पटाक्षेप करने की कोशिश की है. उससे जाहिर होता है कि इतने दिनों तक सुशील मोदी पूरे मामले पर मजा ले रहे थे.
'नीतीश के बिना बिहार में सुमो का कोई अस्तित्व नहीं'
राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदी को पता है कि नीतीश कुमार के बिना बिहार में उनका कोई अस्तित्व नहीं है. जिस दिन बीजेपी अलग हो जाएगी, बिहार से सुशील मोदी का वजूद मिट जाएगा. इसलिये वो नीतीश कुमार की तारीफ कर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं.