पटना: सोमवार को सीएम नीतीश पटना में हुए जलजमाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि जलजमाव के हालातों पर चर्चा के लिए कमिटी बनाई जाएगी या नहीं. विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सीएम पर हमला बोला है. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि सीएम केवल हाई लेवल मीटिंग ही करते रह जाऐंगे.
आरजेडी ने किया वार
बैठक को लेकर आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि जब बिहार में अपराध बढ़ता तो ये यह समीक्षा बैठक करते हैं. लेकिन, होता कुछ नहीं है. इसबार भी समीक्षा बैठक करके वह टाइपपास करेंगे. कोई समाधान नहीं निकलेगा. वह अधिकारियों को बुलाकर चाय-नाश्ता करेंगे और उन्हें बचाने की तरकीब सोचेंगे क्योंकि उनके पास जनता के लिए अब कोई प्लॉन नहीं बचा है.
हम और कांग्रेस ने भी किया कटाक्ष
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि अगर सीएम मीटिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो दोषी हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि यह हाई लेवल मीटिंग नहीं बल्कि हाई लेवल ड्रामा है. जब भी कोई घटना घटती है तो सीएम हाई लेवल मीटिंग की बुलाते हैं. पिछले 15 सालों से वह मीटिंग ही तो कतर रहे हैं.
बचाव में उतरी बीजेपी
विपक्षी नेताओं की बयानबाजी पर बीजेपी ने कहा है कि नीतीश सरकार कार्रवाई में लगी है. पहले मीटिंग होने दीजिए, जो निर्णय आएगा उस हिसाब से कार्रवाई भी की जाएगी. जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: 63वीं BPSC ने जारी किया रिजल्ट, श्रीयांस तिवारी बने टॉपर
सीएम इन बिंदुओं पर करेंगे चर्चा
जानकारी के मुताबिक पटना में जलजमाव को लेकर आयोजित हाई लेवल मीटिंग में इन बिंदुओं पर चर्चा होगी:
- जलजमाव की समस्या क्यों हुई
- पानी निकासी की व्यवस्था सही ढंग से क्यों नहीं की गई
- संप हाउस ठीक तरीके से काम क्यों नहीं कर पाया
- बड़े नालों की सफाई का दावा किया गया था, उसके बावजूद नाला जाम कैसे हुआ
- पटना का मास्टर प्लान कहां है
- बिना मास्टर प्लान के शहर कैसे बढ़ता जा रहा है
- इस सब में पटना नगर निगम का रवैया कैसा रहा
- क्या नमामि गंगे योजना की वजह से भी समस्या हुई
- पहले निदान क्यों नहीं खोजा गया
- आने वाले समय में यह समस्या दोबारा ना हो इसके लिए क्या करें