पटना: शीतकालीन सत्र के पांचवा दिन भी विपक्षी सदस्यों के सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू है. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानसभा पोर्टिकों के बाहर जमकर नारेबाजी किया. राजद के प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगारी से परेशान हैं.
एज्या यादव ने कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा और रोजगार के मामले में पूरी तरह से फेल है. इससे युवा काफी परेशान हैं. इस मुद्दा को आज सदन में उठाएंगे. सरकार इन मुद्दों को लेकर आंखे बंद की हुई है. सरकार को इन मुद्दों को लेकर आंख खोलना होगा. हम लोग का काम आईना दिखाना है. सदन में सरकार इन मुद्दों पर जवाब देनी होगी.
ये भी पढ़ें: सदन में शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, कार्यवाही शुरू
हंगामें की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र
बता दें कि सदन की कार्यवाही में शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही हंगामा हो रहा है. चौथे दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी के विधायकों ने काफी हंगामा किया. विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. इससे कार्यवाही स्थगन हो जा रहा रहा है. शीतकालीन सत्र में अभी तक जनहित को लेकर सवाल नहीं उठाया गया.