पटना: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जन जागरण पदयात्रा निकाली. गिरिराज सिंह की इस यात्रा पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने उन पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो देश की जनता को सरकार के नाकामयाबी के मुद्दे से भटकाना चाहते हैं.
गिरिराज पर हमेशा राजनीति करने का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि गिरिराज सिंह आज तक विकास पर तो कोई बात करते नहीं हैं. उनका काम है सिर्फ 24 घंटे राजनीति करना, जनता को मुद्दों से भटकाना. कांग्रेस प्रवक्ता ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ और जलजमाव के समय वो जनता की मदद क्यों नहीं कर रहे हैं. बिहार में जलजमाव से लोगों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. बाढ़ आने से पहले तो वो बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन जैसे ही लोगों पर आफत आई तो वो निकल गए. पटना में जलजमाव पर वो तो किसी भी गली में दिखाई भी नहीं दिए.
'लोगों को भ्रमित करने के लिए थी पदयात्रा'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने केंद्रीय मंत्री की पदयात्रा पर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए तो जन जागरण करना अच्छी बात है. लेकिन पहले उन्हें अपने घर से ही यात्रा करनी चाहिए थी. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. हरियाणा में विधानसभा का चुनाव हो रहा है तो यूपी-मेरठ से वो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. गिरिराज सिंह के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह सिर्फ राजनीति करने के लिए लोगों को दिग्भ्रमित करते हैं.
यह भी पढ़ें- राजधानी में जलजमाव पर HC में सुनवाई, ड्रेनेज सिस्टम फेल होने को बताया गंभीर
'जनता को गुमराह करते हैं गिरिराज'
वहीं, हम प्रवक्ता विजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गिरिराज सिंह के पास कोई काम धंधा नहीं रह गया है. वो कभी जनसंख्या के नाम पर तो कभी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. गिरिराज सिंह को चाहिए कि सबसे पहले देश में जो शिक्षा व्यवस्था महंगी है. उस पर कोई ठोस कदम उठाने के लिए सरकार से आग्रह करें. इससे जनसंख्या नियंत्रण अपने आप हो जाएगा.