ETV Bharat / state

बाढ़ पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब, विपक्ष ने की सराहना

प्रदेश में आई प्रलयकारी बाढ़ पर सीएम नीतीश कुमार ने सदन में सरकार का पक्ष रखा. भाकपा माले सीएम के पक्ष से असंतुष्टि जताई. वहीं कांग्रेस ने सरकार के प्रयासों की सराहना की.

विपक्ष ने की सराहना
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:33 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में बाढ़ को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. बता दें कि राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से जवाब दिया. लेकिन मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखा.

भाकपा माले ने सरकार पर लगाया आरोप
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी सिर्फ हवाई दौरा कर रहे हैं. धरातल पर राहत कार्य नहीं चल रहा है. बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने सहायता से वंचित रखा है. मुख्यमंत्री ने सदन को गुमराह किया है.

बाढ़ पर मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने सरकार के प्रयासों की सराहना की
इधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है. सदानंद सिंह ने कहा है कि सरकार ने कम समय में जो भी प्रयास किया है वह पर्याप्त है. तुरंत सब कुछ ठीक नहीं किया जा सकता. यदि कोई ऐसा सोचता है तो ये गलत है.

'सीएम के जवाब से सभी संतुष्ट'
पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने भी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर जवाब देने का काम किया है. हम सभी सीएम के जवाब से संतुष्ट हैं. सरकार पूर्णरूप से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है.

'बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही मदद'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में विस्तार से स्थिति को रखा है. जब मुख्यमंत्री का भाषण चला तो सभी विपक्षी दल शांत होकर उन्हें सुन रहे थे. बाढ़ पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद दे रही है. हमें उम्मीद है कि बाढ़ राहत में कोई कमी नहीं आएगी.

नीतीश कुमार ने सदन में रखा पक्ष
बता दें कि प्रदेश में आई प्रलयकारी बाढ़ पर सीएम नीतीश ने सदन में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज करने के लिए 125 बोट को लगाया गया है और 900 से अधिक की संख्या में मानव बल लगे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. 199 राहत शिविरों में 1लाख से ज्यादा शरणार्थी मौजूद है. 350 सामुदायिक किचन भी बनाए गए हैं.

पटना: बिहार विधानसभा में बाढ़ को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. बता दें कि राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से जवाब दिया. लेकिन मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखा.

भाकपा माले ने सरकार पर लगाया आरोप
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी सिर्फ हवाई दौरा कर रहे हैं. धरातल पर राहत कार्य नहीं चल रहा है. बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने सहायता से वंचित रखा है. मुख्यमंत्री ने सदन को गुमराह किया है.

बाढ़ पर मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने सरकार के प्रयासों की सराहना की
इधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है. सदानंद सिंह ने कहा है कि सरकार ने कम समय में जो भी प्रयास किया है वह पर्याप्त है. तुरंत सब कुछ ठीक नहीं किया जा सकता. यदि कोई ऐसा सोचता है तो ये गलत है.

'सीएम के जवाब से सभी संतुष्ट'
पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने भी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर जवाब देने का काम किया है. हम सभी सीएम के जवाब से संतुष्ट हैं. सरकार पूर्णरूप से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है.

'बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही मदद'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में विस्तार से स्थिति को रखा है. जब मुख्यमंत्री का भाषण चला तो सभी विपक्षी दल शांत होकर उन्हें सुन रहे थे. बाढ़ पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद दे रही है. हमें उम्मीद है कि बाढ़ राहत में कोई कमी नहीं आएगी.

नीतीश कुमार ने सदन में रखा पक्ष
बता दें कि प्रदेश में आई प्रलयकारी बाढ़ पर सीएम नीतीश ने सदन में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज करने के लिए 125 बोट को लगाया गया है और 900 से अधिक की संख्या में मानव बल लगे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. 199 राहत शिविरों में 1लाख से ज्यादा शरणार्थी मौजूद है. 350 सामुदायिक किचन भी बनाए गए हैं.

Intro:सूखे को लेकर बिहार विधानसभा में हाय तौबा मची है हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार रहे सूखे की स्थिति को लेकर बिहार विधानसभा में जवाब दिया मुख्यमंत्री के जवाब को लेकर विपक्ष में मतभेद दिखाई दिए


Body:बिहार विधानसभा में बाढ़ को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर रखा है राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई दौरा किया और उसके उच्चस्तरीय बैठक के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से जवाब दिया मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखी


Conclusion: भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि राज्य में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे । मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी सिर्फ हवाई दौरा कर रहे हैं धरातल पर राहत कार्य नहीं चल रहा है ।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है सदानंद सिंह ने कहा है कि सरकार ने कम समय में जो भी प्रयास किए हैं वह पर्याप्त है तुरंत सब कुछ ठीक-ठाक हो जाए यह सोचना भी बेईमानी है ।
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री दें बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर सदन मैं विस्तार से वस्तु स्थिति को रखा है और जब मुख्यमंत्री का भाषण चला तो तभी पक्षी की मां भी शान पोकरण के भाषण को सुन रहा था सरकार ने पहले भी पार से निपटने के लिए अच्छे काम किए हैं और आज भी बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार 100 प्रतिशत दे रही है और हमें उम्मीद है कि बाढ़ राहत में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.