पटनाः 13 रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर बिहार में भी मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसे लेकर आज सुबह से ही सभी वाहनों रोका गया और सड़कों पर आगजनी की गई. जिससे वाहन परिचालन बाधित रहा.
नालंदा में सुबह से ही राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. ये लोग आगजनी कर आरक्षण को लागू करने की मांग कर रहे हैं. बिहारशरीफ के विजवानपर के समीप लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर आरक्षण को लागू करने की मांग की.
नालंदा में राइड कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर टायर जला कर आगजानी की गई. जिससे इस मार्ग पर वाहनों का कतार लग गया. उधर पटना से रांची जाने वाली सड़क पर जाम से आम लोग परेशान हो गए.
पूर्णियामें भी विरोध
उधर, पूर्णिया में भी सभी विपक्षी पार्टी द्वारा सुबह से ही सड़क पर उतरकर शहर के मुख्य मार्गों पर बड़ी गाड़ियों को रोक दिया. जिससे आवाजाही पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. शहर के मुख्य चौक चौराहों की दुकानें बंद रहीं. जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बाधित हुई.