पटना: भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज और जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल के निकट जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते इस रेलखंड पर संचालित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. मंगलवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया.
यह भी पढ़ें- बाढ़ की चपेट में आया भागलपुर का यह रेल पुल, गार्डर को छू रहा गंगा का पानी, कई ट्रेनें रद्द
17 अगस्त 2021 को राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03242 राजेंद्र नगर टर्मिनल बांका स्पेशल ट्रेन रद्द रही. 17 अगस्त और 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.18 अगस्त को बांका से प्रस्थान करने वाली 03241 बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है.
17 और 18 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 मालदा टाउन स्पेशल मंगलवार को रद्द रही. 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन स्पेशल रद्द रहेगी. जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर भागलपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को रद्द रही.
भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल 18 अगस्त को रद्द रहेगी. दानापुर से प्रस्थान करने वाले 03236 दानापुर साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त को रद्द रहेगी. 18 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज दानापुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. 18 अगस्त को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487 जमालपुर किऊल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. किऊल से प्रस्थान करने वाली 03488 कियुल जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अगस्त को रद्द रहेगा.
18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका रामपुरहाट वर्धमान के रास्ते 18 अगस्त को चलेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका जसीडीह झाझा क्यूल के रास्ते 18 अगस्त को चलेगी. मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार बरौनी के रास्ते 18 अगस्त को चलेगी. इसके साथ ही 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन का भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
यह भी पढ़ें- घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर, लेकिन अभी भी उफान में कमी नहीं