ETV Bharat / state

VIDEO: पहले कभी नहीं देखा होगा सांप का ऐसा ऑपरेशन, बिहार में बचाई गई जान

राजधानी स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज में गंभीर रूप से घायल एक सांप की क्रिटिकल सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद सांप की जान बचाई जा सकी है. बता दें कि सांप के पूंछ में गंभीर घाव थे. पुनाइचाक में जख्मी सांप घंटो से तड़प रहा था.

operation-of-a-snake-in-bihar-veterinary-college-patna
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:58 PM IST

पटना: यूं तो इंसानों के रेस्क्यू और क्रिटिकल ऑपरेशन की बात आपने सुनी ही होगी लेकिन कभी सांपों के रेस्क्यू और उसके ऑपरेशन की खबर नहीं देखी होगी. राजधानी पटना में कुछ ऐसा ही अनूठा ऑपरेशन कर गंभीर रूप से जख्मी सांप को बचाया गया है. इस पूरे ऑपरेशन का लाइव वीडियो सिर्फ ईटीवी भारत के पास है, जिसमें सांप के मुंह में ऑक्सीजन नली डाल उसका सफल ऑपरेशन किया गया.

राजधानी स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज में गंभीर रूप से घायल एक सांप की क्रिटिकल सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद सांप की जान बचाई जा सकी है. बता दें कि सांप के पूंछ में गंभीर घाव थे. पुनाइचक में जख्मी सांप घंटों से तड़प रहा था. इसके बाद जानवरों का रेस्क्यू करने वाले एनजीओ उत्प्रेरक फाउंडेशन के सदस्य असीम राज इसे एयरपोर्ट स्थित हॉस्पिटल लेकर आए.

देखें लाइव ऑपरेशन

शुरू हुआ ऑपरेशन
कहते हैं किसी की जान बचाना बहुत ही पुण्य का काम होता है. धरती पर भगवान स्वरूप डॉक्टरों ने एक्स-रे कर घाव के साथ-साथ सांप की हड्डियों को पहुंची क्षति के बारे में जाना. इसके बाद पता चला कि उसके शरीर में जो जख्म हैं, वो इंटेस्टाइन के ठीक बगल में हैं. सांप की पूंछ का 2 प्रतिशत हिस्सा ही उसके शरीर से जुड़ा था. डॉक्टरों ने तुरंत सांप का ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी.

एक्स-रे में कुछ ऐसे थे जख्म
एक्स-रे में कुछ ऐसे थे जख्म

बचाई गई सांप की जान...
इस ऑपरेशन में सांप के मुंह में ऑक्सीजन नली डाली गई. इसके बाद सांप को दर्दनिवारक दवा दी गई. सांप के घाव को भरने के लिए टांके लगाए गए. सांप को एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद दो दिन तक उसे डॉक्टरी देख-रेख में रखा गया. सांप की स्थिति में सुधार होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

ऐसे डाली गई, ऑक्सीजन नली
ऐसे डाली गई, ऑक्सीजन नली
  • सांप की प्रजाति- जिस सांप की सर्जरी की गई वो पानी में रहने वाला सांप बताया जा रहा है. ढ़ोड़वा प्रजाति के इस सांप की सफलता पूर्वक सर्जरी की गई.
    ऑपरेशन करती डॉक्टरों की टीम
    ऑपरेशन करती डॉक्टरों की टीम

क्या कहती हैं डॉक्टर...
वेटरनरी कॉलेज में सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर अर्चना कुमारी ने सांप का सफल ऑपेरशन किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बताया कि सांप गंभीर रूप से जख्मी था. इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा था. सांप के पिछले हिस्से को सर्जरी कर हटाना ही एक मात्र विकल्प बचा था और जख्म उसके इंटेस्टाइन के पास थे. इसलिए सर्जरी में बहुत सतर्कता बरतनी पड़ी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही सांप की सफल सर्जरी सफल हुई. 2 दिन बाद सांप जब सही से अपना भोजन लेने लगा, तब एक्टिविस्ट युवक ने सांप को वापस छोड़ दिया.

पटना: यूं तो इंसानों के रेस्क्यू और क्रिटिकल ऑपरेशन की बात आपने सुनी ही होगी लेकिन कभी सांपों के रेस्क्यू और उसके ऑपरेशन की खबर नहीं देखी होगी. राजधानी पटना में कुछ ऐसा ही अनूठा ऑपरेशन कर गंभीर रूप से जख्मी सांप को बचाया गया है. इस पूरे ऑपरेशन का लाइव वीडियो सिर्फ ईटीवी भारत के पास है, जिसमें सांप के मुंह में ऑक्सीजन नली डाल उसका सफल ऑपरेशन किया गया.

राजधानी स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज में गंभीर रूप से घायल एक सांप की क्रिटिकल सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद सांप की जान बचाई जा सकी है. बता दें कि सांप के पूंछ में गंभीर घाव थे. पुनाइचक में जख्मी सांप घंटों से तड़प रहा था. इसके बाद जानवरों का रेस्क्यू करने वाले एनजीओ उत्प्रेरक फाउंडेशन के सदस्य असीम राज इसे एयरपोर्ट स्थित हॉस्पिटल लेकर आए.

देखें लाइव ऑपरेशन

शुरू हुआ ऑपरेशन
कहते हैं किसी की जान बचाना बहुत ही पुण्य का काम होता है. धरती पर भगवान स्वरूप डॉक्टरों ने एक्स-रे कर घाव के साथ-साथ सांप की हड्डियों को पहुंची क्षति के बारे में जाना. इसके बाद पता चला कि उसके शरीर में जो जख्म हैं, वो इंटेस्टाइन के ठीक बगल में हैं. सांप की पूंछ का 2 प्रतिशत हिस्सा ही उसके शरीर से जुड़ा था. डॉक्टरों ने तुरंत सांप का ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी.

एक्स-रे में कुछ ऐसे थे जख्म
एक्स-रे में कुछ ऐसे थे जख्म

बचाई गई सांप की जान...
इस ऑपरेशन में सांप के मुंह में ऑक्सीजन नली डाली गई. इसके बाद सांप को दर्दनिवारक दवा दी गई. सांप के घाव को भरने के लिए टांके लगाए गए. सांप को एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद दो दिन तक उसे डॉक्टरी देख-रेख में रखा गया. सांप की स्थिति में सुधार होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

ऐसे डाली गई, ऑक्सीजन नली
ऐसे डाली गई, ऑक्सीजन नली
  • सांप की प्रजाति- जिस सांप की सर्जरी की गई वो पानी में रहने वाला सांप बताया जा रहा है. ढ़ोड़वा प्रजाति के इस सांप की सफलता पूर्वक सर्जरी की गई.
    ऑपरेशन करती डॉक्टरों की टीम
    ऑपरेशन करती डॉक्टरों की टीम

क्या कहती हैं डॉक्टर...
वेटरनरी कॉलेज में सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर अर्चना कुमारी ने सांप का सफल ऑपेरशन किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बताया कि सांप गंभीर रूप से जख्मी था. इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा था. सांप के पिछले हिस्से को सर्जरी कर हटाना ही एक मात्र विकल्प बचा था और जख्म उसके इंटेस्टाइन के पास थे. इसलिए सर्जरी में बहुत सतर्कता बरतनी पड़ी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही सांप की सफल सर्जरी सफल हुई. 2 दिन बाद सांप जब सही से अपना भोजन लेने लगा, तब एक्टिविस्ट युवक ने सांप को वापस छोड़ दिया.

Intro:राजधानी पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज में हाल के दिनों में सांप का क्रिटिकल सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है.

आपको बता दें कि जानवरों की रेस्क्यू करने वाली एनजीओ उत्प्रेरक फाउंडेशन के सदस्य असीम राज ने पटना के पुनाइचाक से एक सांप का रेस्क्यू किया. सांप की पूंछ में गंभीर जख्म थे. असीम राज ने बताया कि सांप को देखने पर ऐसा लग रहा था कि उसे किसी ने पांच-छह दिन पहले मारने का प्रयास किया है और सांप सही से चलने की स्थिति में नहीं था. सांप को रेस्क्यू करने के बाद असीम राज हवाई अड्डा स्थित वेटरनरी कॉलेज में सांप को लेकर गए.


Body:वेटरनरी कॉलेज में सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी ने सांप को देखा. सांप का जब एक्सरे किया तो पता चला कि जो उसे जख्म आए हैं वह उसके इंटेस्टाइन के ठीक बगल में है. जख्म सांप के इंटेस्टाइन की ओर भी फैलने लगा था. सांप की पूंछ का हिस्सा उसके शरीर से मात्र 2% ही जुड़ा हुआ था और कटे हुए हिस्से में सांप को सेंसेशन भी महसूस नहीं हो रहा था जिसके बाद डॉ अर्चना की अगुवाई में सर्जरी डिपार्टमेंट की टीम ने सांप का सफलतापूर्वक सर्जरी किया. इसके लिए सांप को एनेस्थीसिया दिया गया. सर्जरी के बाद सांप को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो लगभग 10 मिनट के लिए उसे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन भी लगाया गया. सांप जब सही से सांस लेने लगा तो डॉक्टरों ने उसे 2 घंटे अपनी निगरानी में रखा और एंटीबायोटिक और पेन किलर सांप को दिया. डॉक्टरों ने कुछ दवाइयों के डोज देते हुए युवक असीम राज जिसने सांप को रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए वेटरनरी कॉलेज लाया था उसे सुपुर्द कर दिया.


Conclusion:विटनी डी कॉलेज की सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर अर्चना कुमारी ने बताया कि सांप जब आया तब उसका पूछ का हिस्सा उसके शरीर से मात्र 2% ही जुड़ा था और इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा था. सांप के पिछले हिस्से को सर्जरी कर हटाना ही एक मात्र विकल्प बचा था और जख्म उसके इंटेस्टाइन के पास थे इसलिए सर्जरी में बहुत सतर्कता बरतनी पड़ी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही सांप का सर्जरी सफल हुआ और 2 दिन बाद सांप जब सही से अपना भोजन लेने लगा तब एक्टिविस्ट युवक ने सांप को वापस छोड़ दिया.

आपको बता दें कि बिहार वेटरनरी कॉलेज में पहली बार कोई सांप का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ है और वह भी गंभीर ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.

नोट- सांप के रिसक्यू का वीडियो, सांप के एक्सरे का फोटो, सांप के ऑपरेशन का वीडियो, ऑक्सीजन चढ़ाते हुए सांप का फोटो मेल से भेज रहा हूं... खबर बनाते समय उसे भी ऐड कर लिया जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.