पटनाः राजधानी के आइजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण का दौर ऐसा है कि संस्थान के निदेशक सहित कई डॉक्टर और स्टाफ संक्रमित हो गए हैं. इसके वाबजूद भी अस्पताल में ओपीडी सहित एमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बहाल है. रोजाना यहां इलाज के मरीज भी पहुंच रहे हैं.
रेडियोलॉजि विभाग को फिलहाल संक्रमण के कारण बन्द कर दिया गया है. इसके अलावा सभी विभाग में सेवाएं चालू हैं. सभी विभाग में डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं.
कई जिलों से पहुंच रहे हैं मरीज
वहीं, बाहर से आये मरीज भी मानते हैं कि सेवा तो चालू है लेकिन कुछ दिक्कतें हो रही हैं. जाहिर है कि जिस तरह लॉकडाउन के समय में आइजीआइएमएस में सेवाओं पर प्रभाव पड़ा था, निश्चित तौर पर वही हालात अभी भी हैं. लेकिन अभी ओपीडी सेवा चालू है और बड़ी संख्या में मरीज कई जिलों से यहां पहुंच रहे हैं.
कई ऐसे विभाग भी हैं, जहां ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर और कर्मचारी भी क्वारंटाइन हुए हैं. वहां पर जरूर मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है लेकिन इसके वाबजूद भी सभी विभाग के डॉक्टर समय से अपने वार्ड में पहुंचकर इलाज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद के सभापति के कार्यक्रम से लौटे 8 नेता कोरोना पॉजिटिव
समय पर पहुंचते हैं डॉक्टर
बहरहाल, बिहार के एक बड़े अस्पताल में शुमार बिहार के आइजीआइएमएस में भले ही डॉक्टर या कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हों, लेकिन अभी भी मरीज का इलाज यहां जारी है और डॉक्टर भी समय पर पहुंच रहे हैं.