पटना: नगर निगम आयुक्त ने शहर वासियों को संपत्ति कर भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है. सभी उपभोक्ताओं को यह कर जमा करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट pmc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. सभी नागरिकों को स्वयं अपने पीआईडी की जांच और संपत्ति शुल्क का भुगतान करने के लिए व्यवस्था की गई है. इस सुविधा की शुरूआत होने के बाद नगर निगम कार्यालय में लोगों को जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
यह भी पढे़ं- Patna News: पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का गठन, महापौर बोलीं- 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाना लक्ष्य'
ऑनलाईन जमा करें संपत्ति कर: पटना नगर निगम की वेबसाइट सहित निगम के फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही प्रचार प्रसार वीएमडी (वैरिएबल मैसेज डिस्पले साइन बोर्ड) से नागरिकों को जागरूक करने में नगर निगम की टीम जुटी हुई है. इसके साथ ही आमजनों को किसी तरह की जानकारी के लिए पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर भी संपर्क करें.
31 मार्च अंतिम तिथि: पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा है कि आमजनों को अपने संपत्ति कर का भुगतान समय पर कर देना चाहिए. इसके लिए निगम की ओर से 31 मार्च आखिरी तिथि जारी कर दी गई है. नागरिक नगर निगम के वेबसाइट पर जाकर अपने संपत्ति कर का सही तरीके से मूल्यांकन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन संपत्ति धारकों ने अपनी संपत्ति का सही मूल्यांकन नहीं किया और संपत्ति कर के दायरे से बाहर हो गए हैं. उसके बाद अगर जांच में पकड़े गए. उन लोगों को 100% जुर्माने के साथ संपत्ति कर भरना होगा. उन्होंने कहा है कि इस वर्ष 120 करोड़ संपत्ति कर वसूलने का नगर निगम ने लक्ष्य रखा है. अब तक करीब 75 करोड़ के करीब नगर निगम के पास संपत्ति कर जमा किए गए हैं.
तीन लोगों को पुरष्कृत करेगी निगम: इस प्रयास के तहत नगर निगम चाहती है कि आमलोगों को कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े. इसके साथ ही काम भी आसानी से हो सके. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के अनुसार संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान करने में मिनट भर का भी समय नहीं लगता है. वहीं नगर निगम की ओर से ऑनलाइन भुगतान करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सभी अंचलों से तीन नागरिकों को चुना जाएगा. उसके बाद लकी ड्रॉ के माध्यम से उनलोगों को पुरस्कृत किया जाएगा.