पटना: 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सिविल सेवा परीक्षा के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन (Online Application for BPSC Exam) शुरू हो गया है. इस बार 575 पदों के लिए दिसंबर में पीटी की परीक्षा होगी. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CM ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है- तेजस्वी यादव
आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर है. पीटी की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी. आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 12 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. 2 घंटे की परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा.
मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय (हिंदी 100 अंक और सामान्य अध्ययन 300 अंक) हैं. इसके अलावा हर अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों में से एक विकल्प विषय का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा. प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी. आयोग की अधिसूचना के मुताबिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, सहायक योजना पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36 और प्रखंड अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 52 पद हैं. इनके अलावा कई अन्य पदों के लिए भी बहाली हो रही है.
बता दें कि बीपीएससी के लिए जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडिट्स की आयु सीमा 37 साल है. जनरल फीमेल, ओबीसी (मेल और फीमेल) की 40 साल और एससी-एसटी मेल-फीमेल की आयु सीमा 42 साल रखी गई है. बीपीएससी 67 प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी. इस चरण में प्राप्त नंबरों को फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए नहीं गिना जाएगा.
यह भी पढ़ें- जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा उनके लिए खबर: बिहार के इस सरोवर में लगाएं डुबकी, होगी संतान की प्राप्ति