ETV Bharat / state

पटना: प्याज की कीमतों से हैं परेशान, तो पहुंच जाइए बिस्कोमान

पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के बार्ड नंबर 70 में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में दो हजार बीपीएल परिवार के बीच 35 रूपये की दर से 2 किलो प्याज मुहैया करायी गयी. लेकिन जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में लोग मायूस होकर घर लौट रहे हैं.

patna
बिस्कोमान और नेफेड की ओर से 35 रूपये प्रति किलो दिये जा रहे प्याज
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 1:16 PM IST

पटना: प्याज की बढ़ती कीमत ने आम से लेकर खास को रूला दिया है. खाने की थाली से प्याज गायब होती जा रही है. ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सरकार ने एक मुहिम की शुरुआत की है. बीपीएल परिवारों को 2 किलो प्याज 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है.

बिस्कोमान शहर वासियों को आधी कीमत पर प्याज उपलब्ध करा रहा है. बिस्कोमान और नेफेड की ओर से प्याज की कीमत 35 रूपये निर्धारित कर दी गई है. शहर के कई वार्डों में बीपीएल परिवार को दो किलो प्याज मुहैया कराया जा रही है. बता दें कि बिस्कोमान भवन के नीचे और नगर के 18 वार्डों सहित राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों और पार्कों के पास बिस्कोमान के काउंटर लगाए गए हैं.

patna
प्याज खरीदने के लिये लगी लंबी कतार

सरकार की पहल
यहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों के लिए काउंटर खुले रहेंगे. कम दामों पर प्याज लेने के लिये सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है. जहां बाजार में प्याज की कीमत 70 से 90 रूपये किलो तक पहुंच गयी है. वहीं 70 रूपये में दो किलो प्याज पाकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.

जानकारी देते निगम पार्षद

ये भी पढ़ें- सदन में नारेबाजी के बाद 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बीपीएल परिवारों के बीच बांटे जा रहे सस्ते दामों पर प्याज
पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के बार्ड नंबर 70 में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में दो हजार बीपीएल परिवार के बीच 35 रूपये की दर से 2 किलो प्याज मुहैया कराया गयी. लेकिन जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में लोग मायूस होकर घर लौट रहे हैं.

पटना: प्याज की बढ़ती कीमत ने आम से लेकर खास को रूला दिया है. खाने की थाली से प्याज गायब होती जा रही है. ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सरकार ने एक मुहिम की शुरुआत की है. बीपीएल परिवारों को 2 किलो प्याज 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है.

बिस्कोमान शहर वासियों को आधी कीमत पर प्याज उपलब्ध करा रहा है. बिस्कोमान और नेफेड की ओर से प्याज की कीमत 35 रूपये निर्धारित कर दी गई है. शहर के कई वार्डों में बीपीएल परिवार को दो किलो प्याज मुहैया कराया जा रही है. बता दें कि बिस्कोमान भवन के नीचे और नगर के 18 वार्डों सहित राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों और पार्कों के पास बिस्कोमान के काउंटर लगाए गए हैं.

patna
प्याज खरीदने के लिये लगी लंबी कतार

सरकार की पहल
यहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों के लिए काउंटर खुले रहेंगे. कम दामों पर प्याज लेने के लिये सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है. जहां बाजार में प्याज की कीमत 70 से 90 रूपये किलो तक पहुंच गयी है. वहीं 70 रूपये में दो किलो प्याज पाकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.

जानकारी देते निगम पार्षद

ये भी पढ़ें- सदन में नारेबाजी के बाद 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बीपीएल परिवारों के बीच बांटे जा रहे सस्ते दामों पर प्याज
पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के बार्ड नंबर 70 में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में दो हजार बीपीएल परिवार के बीच 35 रूपये की दर से 2 किलो प्याज मुहैया कराया गयी. लेकिन जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में लोग मायूस होकर घर लौट रहे हैं.

Intro:राजधानी पटना में प्याज की बढ़ते कीमत सरकार से लेकर आमलोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।जँहा प्याज काटने पर लोगो के आँख में आँसू आ जाते है वही प्याज का नाम सुनते ही आम लोगो के आँख में आंसू छलक रहे है।बहुत ऐसे परिवार की थाली से प्याज तो खत्म ही हो गई है।सरकार थोड़ी राहत पहुचाने की मुहिम में जुटी है जँहा बीपीएल परिवारों को 2केजी प्याज 35 रुपये केजी के भाव से मुहैया स्टॉल लगाकर देने की कोशिश में जुटी है।हालांकि वहुत से इलाके में निगम पार्षद प्याज बेचने से इनकार भी कर दिया है इसलिये राजधानी के कुछ ही ऐसे वार्ड है जँहा स्टॉल लगाकर बीपीएल परिवारों को 70 रुपये में दो केजी प्याज मुहैया करवा रहे है।Body:स्टोरी:-बढ़ा प्याज का म्याज।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-11-019.
एंकर :- पटनासिटी,राजधानी में अत्याधिक बढे प्याज के कीमत को लेकर जहाँ सरकार सोचने पर मजबूर है ! बही प्याज की कीमत प्याज के बिना काटे लोगो को रुला रही है ! राजधानी का जल्ला इलाका प्याज और सब्जी की खेती के लिए मशहूर रहा है,पर इस बार बाढ़ के कारण प्याज और सब्जी की खेती नहीं होने से भी महंगाई का असर प्याज और सब्जी पर देखने को मिला रहा है ! खास कर प्याज की बढ़ी कीमत में राहत के लिए सरकार की ओर से पहल की गई है ! इसको लेकर सरकार ने राजस्थान से प्याज मंगबा कर राजधानीवासियो के "बी पी एल" परिवार को राहत देने का काम किया है ! बही बिस्कोमान और नेफेड की ओर से प्याज की कीमत 35 रूपये निर्धारित कर कई बार्ड में बीपीएल परिवार के लोगो को दो किलो प्याज मुहैया कराया जा रहा है ! इसी क्रम में पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के बार्ड नंबर -70 में बार्ड पार्षद के नेतृत्व में दो हजारो बीपीएल परिवार के बीच 35 रूपये की दर से 2 किलो प्याज मुहैया कराया गया ! जहाँ प्याज लेने वाले बीपीएल परिवार में कम किमत में प्याज मिलने पर ख़ुशी देखि गई !
बाईट(विनोद गुप्ता-निगम पार्षद,70)Conclusion:राजधानी पटना में कब किस समय किसका म्याज बढ़ जायेगा कहना बहुत मुश्किल है लेकिन इधर पाँच सालो से प्याज का म्याज खूब बढ़ रहा है।प्याज का म्याज इतना बढ़ गया कि आजादी के बाद पहलीवार सरकार स्टॉल लगाकर प्याज बेचवा रही है।लेकिन राजधानी में बहुत ऐसे परिवार है जिनका वीपीएल कार्ड ही नही है इसलिय वे सभी परिवार इस 35 रुपये बाली प्याज खरीदने में बंचित हो रहे है।लोग मायूस होकर घर लौट रहे है।
Last Updated : Nov 27, 2019, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.