पटना: प्याज की बढ़ती कीमत ने आम से लेकर खास को रूला दिया है. खाने की थाली से प्याज गायब होती जा रही है. ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सरकार ने एक मुहिम की शुरुआत की है. बीपीएल परिवारों को 2 किलो प्याज 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है.
बिस्कोमान शहर वासियों को आधी कीमत पर प्याज उपलब्ध करा रहा है. बिस्कोमान और नेफेड की ओर से प्याज की कीमत 35 रूपये निर्धारित कर दी गई है. शहर के कई वार्डों में बीपीएल परिवार को दो किलो प्याज मुहैया कराया जा रही है. बता दें कि बिस्कोमान भवन के नीचे और नगर के 18 वार्डों सहित राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों और पार्कों के पास बिस्कोमान के काउंटर लगाए गए हैं.
सरकार की पहल
यहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों के लिए काउंटर खुले रहेंगे. कम दामों पर प्याज लेने के लिये सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है. जहां बाजार में प्याज की कीमत 70 से 90 रूपये किलो तक पहुंच गयी है. वहीं 70 रूपये में दो किलो प्याज पाकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सदन में नारेबाजी के बाद 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
बीपीएल परिवारों के बीच बांटे जा रहे सस्ते दामों पर प्याज
पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के बार्ड नंबर 70 में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में दो हजार बीपीएल परिवार के बीच 35 रूपये की दर से 2 किलो प्याज मुहैया कराया गयी. लेकिन जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में लोग मायूस होकर घर लौट रहे हैं.