ETV Bharat / state

पटना: बिन कटे रुला रहा है प्याज, 80 रुपये किलो पहुंचे दाम

पटना वासियों को बिन कटे ही प्याज रुला रहा है. बीते दस दिनों में प्याज के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पटना में प्याज के रेट 80 रुपये प्रति केजी है.

पटना से अरुण की रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:44 PM IST

पटना: बीते दस दिनों में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना की बात करे तो यहां प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने थोक विक्रेताओं और खरीददारों से बात की तो उन्होंने बताया कि प्याज बिन कटे ही रुला रहा है.

पूर्व में हुई बरसात के कारण प्याज की फसल पर असर पड़ा. दुकानदारों की माने तो महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पानी से प्याज की फसलें खराब हो गईं. वहीं, स्टॉक न होने के कारण इसके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. थोक विक्रेता की माने तो प्याज खरीदने के लिए फुटकर विक्रेता कतरा रहे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि लोग जहां पहले पांच किलो प्याज खरीदते थे. अब प्याज के दाम सुनते ही पाव भर खरीदते हैं. इससे हमारी जेब भी हल्की हो रही है.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

क्या बोले ग्राहक...
प्याज के दाम सुनते ही सब्जी मंडी पहुंचे ग्राहक अपने झोले का मुंह ढकते नजर आ रहे हैं. एक युवक ने बताया कि 80 रुपये किलो प्याज कौन खरीदेगा. हम तो स्वाद भर के लिए थोड़ा सा प्याज खरीद रहे हैं. निश्चित तौर पर प्याज के बढ़े दाम इसके बिन कटे ही रुला रहे हैं.

आम लोगों के पकवान में अब प्याज संभव नहीं लग रहा है क्योंकि लोग बाजार तो जाते हैं, झोला भर सब्जी लाने के लिए. लेकिन महगांई की मार ये झोला खाली रह जाता है. कुछ लोग सरकार पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में प्याज के दाम कब गिरते हैं.

पटना: बीते दस दिनों में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना की बात करे तो यहां प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने थोक विक्रेताओं और खरीददारों से बात की तो उन्होंने बताया कि प्याज बिन कटे ही रुला रहा है.

पूर्व में हुई बरसात के कारण प्याज की फसल पर असर पड़ा. दुकानदारों की माने तो महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पानी से प्याज की फसलें खराब हो गईं. वहीं, स्टॉक न होने के कारण इसके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. थोक विक्रेता की माने तो प्याज खरीदने के लिए फुटकर विक्रेता कतरा रहे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि लोग जहां पहले पांच किलो प्याज खरीदते थे. अब प्याज के दाम सुनते ही पाव भर खरीदते हैं. इससे हमारी जेब भी हल्की हो रही है.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

क्या बोले ग्राहक...
प्याज के दाम सुनते ही सब्जी मंडी पहुंचे ग्राहक अपने झोले का मुंह ढकते नजर आ रहे हैं. एक युवक ने बताया कि 80 रुपये किलो प्याज कौन खरीदेगा. हम तो स्वाद भर के लिए थोड़ा सा प्याज खरीद रहे हैं. निश्चित तौर पर प्याज के बढ़े दाम इसके बिन कटे ही रुला रहे हैं.

आम लोगों के पकवान में अब प्याज संभव नहीं लग रहा है क्योंकि लोग बाजार तो जाते हैं, झोला भर सब्जी लाने के लिए. लेकिन महगांई की मार ये झोला खाली रह जाता है. कुछ लोग सरकार पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में प्याज के दाम कब गिरते हैं.

Intro:कमर तोड़ महंगाई रे भैया,कमर तोड़ महगांई,यानी महंगाई डायन खायत जात है यह गाना कई साल पहले प्याज पर ही बना था जब प्याज सौ रुपये केजी बिकता था,लेकिन आज भी प्याज का म्याज बढ़ा है आम लोगो के बस का ऊपर का चीज हो गया है प्याज,हमलोग सिर्फ प्याज का नाम सुनकर ही पेट भर लेते है क्योंकि प्याज अब सोने और चांदी के रूप में बिक रहे है।आम लोगो के थाली में प्याज अब सम्भव नही है क्योंकि लोग बाजार तो जाते है सब्जियां झोला भर लाने के लिये लेकिन महगांई की मार से पैसे भी खत्म,आधी सब्जी और सब्जी का स्वाद बढ़ाने बाली प्याज तो भूल ही जाइये,यानी सब्जी का स्वाद प्याज के दाम सुनकर ही आ जाती है।और सरकार कहती है की महंगाई किधर है सब सस्ता है।


Body:स्टोरी:-बढ़ा आलू और प्याज का म्याज।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-06-11-019.
एंकर:-पटना सिटी,महँगाई डायन खायत जात है,का गाना आपने खूब सुना होगा वो गाना प्याज की महँगाई पर ही कुछ साल पहले बना था जब प्याज सौ रुपये किलो बिक रहा था उस समय विपक्ष खूब चुटकियां महँगाई पर लेती थी लेकिन आज भी महंगाई चरम सीमा पर है आम लोगो के थाली से दूर हो चुकी प्याज,लोग प्याज का म्याज सुनकर ही उनका म्याज फेल हो जाता है।अभी प्याज थोक में 55 रुपये से लेकर 60 रुपये है तो खुदरा में पचहत्तर से अस्सी रुपये प्याज का म्याज बढ़ा है लोग प्याज तो लेने बड़े आनंद से जाते है कि बाजार जाकर झोला भर कर सब्जी लायेंगे लेकिन उनका हालत पतली तब हो जाती है जब सब्जी का राजा आलू और सब्जियों में स्वाद बढ़ाने बाला प्याज का दाम सुनकर आलू प्याज का दाम सुनकर लोग दंग रह जाते है।आम लोगो को सरकार के प्रति गुस्सा भी है लेकिन मजबूर जनता कुछ कर भी नही सकती देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरा पर है बाकी उनके मंत्री अपने सुख चैन में मशगूल है बिहार सरकार हो या भारत सरकार महँगाई के आगे मजबूर है बिचौलिया सरकार मस्त है आम आदमी महँगाई से पस्त है गरीव जनता आलू और प्याज के लिए त्रस्त है।देखिये हमारी खास रिपोर्ट।बढ़ा आलू और प्याज का म्याज।
बाईट(सुंदर,राजेन्द्र-दुकानदार,पंकज राजीव मोहन-ग्रहक)


Conclusion:कमर तोड़ महंगाई रे भैया,कमर तोड़ महगांई,यानी महंगाई डायन खायत जात है यह गाना कई साल पहले प्याज पर ही बना था जब प्याज सौ रुपये केजी बिकता था,लेकिन आज भी प्याज का म्याज बढ़ा है आम लोगो के बस का ऊपर का चीज हो गया है प्याज,हमलोग सिर्फ प्याज का नाम सुनकर ही पेट भर लेते है क्योंकि प्याज अब सोने और चांदी के रूप में बिक रहे है।आम लोगो के थाली में प्याज अब सम्भव नही है क्योंकि लोग बाजार तो जाते है सब्जियां झोला भर लाने के लिये लेकिन महगांई की मार से पैसे भी खत्म,आधी सब्जी और सब्जी का स्वाद बढ़ाने बाली प्याज तो भूल ही जाइये,यानी सब्जी का स्वाद प्याज के दाम सुनकर ही आ जाती है।और सरकार कहती है की महंगाई किधर है सब सस्ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.