पटनाः बिहार में प्याज का भाव आसमान छू रहा है. महंगाई को देखते हुए भारत सरकार के उपभोक्ता विभाग की और से पहल की गई है. नेफेड, नई दिल्ली और बिस्कोमान की ओर से लोगों को 60 नहीं बल्कि आधे से भी कम कीमत में प्याज उपलब्ध कराया जाएगा. पटना गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान सेंटर से शहर के प्रमुख 10 इलाकों में प्याज सस्ते दाम पर बेचे जाएंगे. प्रत्येक लोगों को 2 किलो प्याज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Onion Price Hike: 'हुआ महंगा प्याज, थोड़ा-थोड़ा खरीदा करो'...बिहार में प्याज का भाव दोगुना
10 जगह मिलेगा प्याजः सतीश पांडे ने बताया कि अभी 10 जगह पर प्याज की गाड़ी भेजी जा रही है, जिसमें सुबह में इको पार्क के पास गाड़ी भेजी जा रही है. शाम में मरीन ड्राइव. इसके अलावा बिस्कोमान कॉलोनी, कंकड़बाग कॉलोनी, मीठापुर, आरपीएस मोड़, रामनगरी, राजीव नगर, भूतनाथ रोड और सचिवालय क्षेत्र में गाड़ियां भेजी जा रही हैं. अभी प्याज की खेप आने वाली है. कई ट्रक पर आएंगे. इसके बाद सोमवार 30 अक्टूबर से बिस्कोमान भवन में भी लोगों को प्याज मिलने लगेगा.
"बिस्कोमान के पास सिर्फ एक खेप प्याज आया है. 60 किलो की बोड़ी प्रत्येक गाड़ियों में लादकर विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जा रही है. दो-दो किलो का 30 पैकेट प्याज रखा जा रहा है. एक व्यक्ति को सिर्फ 25 रुपए के भाव से 2 किलो प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है." -सतीश पांडेय, सेल्स इंचार्ज, बिस्कोमान सेंटर
25 रुपये प्रति किलो मिलेगा प्याजः सतीश ने बताया कि पटना में प्याज की कीमत से राहत मिलेगी. सोमवार से बिस्कोमान भवन में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 तक ₹25 प्रति किलो के भाव पर लोगों को प्याज मिलने लगेगा. 2 किलो का पैकेट सभी को दिया जाएगा. मीठापुर सब्जी मंडी के व्यवसायी अनिल कुमार ने बताया कि अभी बिहार में प्याज नासिक से आ रहा है. आने वाले सप्ताह में अभी कीमतों में और उछाल आने की संभावना है.
"प्याज नासिक से आ रहा है. प्याज की डिमांड काफी अधिक है. बिहार में प्याज का स्टोरेज का का बेहतर प्रबंध नहीं है. प्याज की खेप जैसे-जैसे आती है, वैसे-वैसे सप्लाई होते जाती है. यदि बिहार में प्याज की स्टोरेज की सुविधा होती तो यहां अभी प्याज की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी नहीं होती." -अनिल कुमार, सब्जी व्यवसायी