पटनाः लॉकडाउन के दौरान हर जगह की विमान सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. पटना एयरपोर्ट पर भी 22 मार्च के बाद से विमान का परिचालन बंद है. मेडिकल सामान लाने के लिए लॉजिस्टिक विमान का परिचालन हो रहा है. पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए शुक्रवार को एयर इंडिया का एक विशेष विमान रवाना हुआ, जिससे ओएनजीसी के 105 कर्मचारियों को मुंबई पहुंचाया जा रहा है.
टेस्ट कराने के बाद भेजा जा रहा मुंबई
बता दें कि ओएनजीसी के कर्मचारी लॉकडाउन की वजह से पिछले 60 दिनों से फंसे हुए थे. टीम कॉर्डिनेटर गौतम कुमार ने बताया कि हमलोग 105 कर्मचारी बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में फंसे थे और कोविड टेस्ट कराने के बाद कंपनी हम लोगों को मुंबई भेज रही है.
पटना लौटेंगे कर्मचारी
वहीं, ओएनजीसी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपेंद्र कुमार ने कहा कि इसी विमान से फिर आज शाम ही ओएनजीसी के कर्मचारी पटना लौटेंगे और बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर काम पर जाएंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
ओएनजीसी के कर्मचारी की एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी के सामानों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें लाइन में खड़ा करवाया गया था.