ETV Bharat / state

पटना में इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का एक साल पूरा, 25 नई बसें शुरू करने की घोषणा - etv bharat

पटना में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन (Electric Buses Operation in Patna) का एक साल पूरा हो गया है. इलेक्ट्रिक बसों से लगभग 10 लाख लोगों ने पिछले 1 साल में सफर किया है. जिसके बाद परिवहन विभाग ने 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
पटना में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:42 PM IST

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान 3 मार्च 2021 से अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने इससे सफर किया है. परिवहन मंत्री ने इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है. इलेक्ट्रिक बसों की सफलता को देखते हुए 25 और नई इलेक्ट्रिक बसें बिहार के विभिन्न जगहों के लिए शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद

''जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था. वर्तमान में पटना और पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू की जा रही है. बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

इन रुटों पर होगा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन:

  • रुट नंबर 111 ए- कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14 बस
  • रुट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल - 01 बस
  • रुट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
  • रुट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01 बस
  • रुट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर - 02 बस
  • रुट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02 बस
  • पटना से दरभंगा - 01 बस

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं: सभी इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलती हैं. ये बसें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त (Features of Electric Bus) है. बस में सीसीटीवी कैमरे (दो बस के अंदर और एक बाहर) लगे हैं. सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले हैं. बस में पैनिक बटन फैसिलिटी दी गई है. बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दे रखी है. इसके अलावा पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी सुविधा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान 3 मार्च 2021 से अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने इससे सफर किया है. परिवहन मंत्री ने इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है. इलेक्ट्रिक बसों की सफलता को देखते हुए 25 और नई इलेक्ट्रिक बसें बिहार के विभिन्न जगहों के लिए शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद

''जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था. वर्तमान में पटना और पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू की जा रही है. बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

इन रुटों पर होगा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन:

  • रुट नंबर 111 ए- कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14 बस
  • रुट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल - 01 बस
  • रुट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
  • रुट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01 बस
  • रुट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर - 02 बस
  • रुट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02 बस
  • पटना से दरभंगा - 01 बस

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं: सभी इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलती हैं. ये बसें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त (Features of Electric Bus) है. बस में सीसीटीवी कैमरे (दो बस के अंदर और एक बाहर) लगे हैं. सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले हैं. बस में पैनिक बटन फैसिलिटी दी गई है. बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दे रखी है. इसके अलावा पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी सुविधा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.