पटना: राजधानी अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत मसौढ़ी पालीगंज पथ के इचीपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक छात्र को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पर्याप्त मुआवजा राशि की मांग
मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार प्रखंड के इचीपुर गांव निवासी जितेंद्र पासवान का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि विकास कुमार वर्ग नवम का छात्र था. वह अपने घर से प्रतिदिन की तरह साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए भगवानगंज थाना अंतर्गत देवरिया जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से साइकिल में जोरदार टक्कर मारी दी. जिस वजह से छात्र की मौत मौके पर ही हो गई. मामले को लेकर मृतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पार्याप्त मुआवजा राशि देने की मांग की.
उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ लिया. जबकि अन्य दो और भागने में सफल रहे. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मसौढ़ी-पालीगंज पथ को जाम कर घंटों नारेबाजी करते रहे. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय बीडीओ चंदा कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री पारिवारिक सहायता राशि के तहत 20 हजार रुपये और जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने जाम को हटाया.