ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर समझाने गए NCC कैडेट्स की उपद्रवियों के साथ झड़प, गोली चलने से 1 घायल - patna crime news

इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पटना पुलिस
जांच में जुटी पटना पुलिस
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:14 PM IST

पटना: राजधानी में एक मामूली विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित शीशा के सिपहर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक इलाके में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, तभी एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें रोका. कैडेट्स ने उन्हें घर जाने को कहा. धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और गोली चल गई.

patna
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनसीसी की ओर से विरोध करने पर उपद्रवी भड़क गए और जवानों पर पथराव करने लगे. ऐसे में जवानों ने उन्हें खदेड़ा, तभी भीड़ ने गोली चला दी. जो वहीं छत पर खड़े एक युवक को लग गई. युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है.

patna
सन्नी की फाइल फोटो

गोली लगने से घायल हुआ युवक
जानकारी के मुताबिक गोली लगने से सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस कई युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है.

पेश है एक रिपोर्ट

एसएसपी ने दी जानकारी
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी में एक मामूली विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित शीशा के सिपहर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक इलाके में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, तभी एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें रोका. कैडेट्स ने उन्हें घर जाने को कहा. धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और गोली चल गई.

patna
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनसीसी की ओर से विरोध करने पर उपद्रवी भड़क गए और जवानों पर पथराव करने लगे. ऐसे में जवानों ने उन्हें खदेड़ा, तभी भीड़ ने गोली चला दी. जो वहीं छत पर खड़े एक युवक को लग गई. युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है.

patna
सन्नी की फाइल फोटो

गोली लगने से घायल हुआ युवक
जानकारी के मुताबिक गोली लगने से सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस कई युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है.

पेश है एक रिपोर्ट

एसएसपी ने दी जानकारी
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.