पटना (नौबतपुर): बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बलियावन गांव का है. यहां बीते दिनों एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने रॉड और लाठी से हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (one person murdered in patna) हो गई. जिसके बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के फर्द बयान और परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें - अररिया: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
गांव के ही कुछ लोगों ने किया हमला: मृतक व्यक्ति की पहचान बलियावन गांव निवासी स्व. विजय पासवान का पुत्र मंटू पासवान के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 19 मार्च की रात तकरीबन 9 बजे गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने मंटू पासवान के साथ मारपीट की थी. जिसमें मंटू पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान घायल ने बताया हमलावर का नाम: वहीं, इलाज के दौरान मंटू पासवान ने पुलिस को फर्द बयान में बताया था कि 19 मार्च की रात वो अपने घर जा रहा था. तब ही गांव के ही महादेवा स्थान के पास गांव के ही लोग जिसमें सिनाथ पासवान, वीरू पासवान, शेरू पासवान, राजेन्द्र पासवान और दुर्गा पासवान ने मिलकर मुझे लोहे की रॉड, लाठी और बंदूक के बट से जमकर पीटा था. जिसमें मैं बेहोश हो गया तो वो लोग मरा समझकर मुझे छोर कर वहां से भाग गए. जब मैं होश में आया तो देखा कि पटना एम्स में भर्ती हूं. इधर गंभीर रूप से घायल मंटू पासवान की इलाज के दौरान मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इस पहले भी किया गया था हमला: मृतक व्यक्ति के चचेरे भाई मुन्ना पासवान ने बताया कि मारपीट का कारण वार्ड सचिव चुनाव है. वैसे मंटू पासवान पेंटर का काम करता था लेकिन वार्ड सचिव में चुनाव इस बार जीता था. जिसके बाद गांव के ही कुछ लोग उनके जान के दुश्मन हो गए थे और लगातार धमकी दे रहे थे. होली की रात भी जब मंटू पासवान अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के ही 5 लोगों ने मिलकर मंटू पासवान की जमकर पिटाई कर दी. एक बार फिर से इन लोगों ने उस पर हमला किया है. जिसके बाद कल रात पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - बांका में ऑटो चालकों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर मारपीट का आरोप.. स्थायी ऑटो स्टैंड की मांग
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: वहीं, नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बीते 19 मार्च को मारपीट में घायल बलियावन गांव निवासी मंटू पासवान की इलाज के दौरान पटना एम्स की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही अस्पताल में भर्ती मंटू पासवान ने इलाज के दौरान पुलिस को अपना फर्द बयान दिया था जिसमें गांव के ही कुछ लोगों का नाम बताया था. फिलहाल पुलिस ने फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें - नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP