पटनाः राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बाईपास से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बाईपास को जाम कर मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी, तो लोगों ने पुलिस की भी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें कई पुकिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.
ट्रक ने व्यक्ति को मारी टक्कर
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. हालांकि लोग बावजूद उसके लगातार हंगामा करते रहे. जिसके लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को वहां से हटाया, तो लोगों ने इस दौरान एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया.
स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल मामले को शांत करवा लिया गया है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर ट्रक और उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है.