ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी पंचायत अंतर्गत शहरी सरमेरा पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:26 PM IST

पटना(बाढ़): राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी पंचायत अंतर्गत शहरी सरमेरा पथ का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, इलाज के लिये पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि पंडारक थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय पप्पू सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले गए. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में उक्त व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गयी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

पुलिस ने जाम हटवाया
वहीं, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

पटना(बाढ़): राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी पंचायत अंतर्गत शहरी सरमेरा पथ का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, इलाज के लिये पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि पंडारक थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय पप्पू सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले गए. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में उक्त व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गयी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

पुलिस ने जाम हटवाया
वहीं, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.