ETV Bharat / state

पटना: बारिश की पानी से भरा गड्ढा, डूबने से एक की मौत - पटना में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

पटना में रूपसपुर थाना के अभियंता नगर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि विजय मांझी को मिर्गी की बीमारी थी.

दानापुर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
दानापुर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:47 PM IST

पटना : दानापुर के अभियंता नगर में पानी भरे गड्ढे में युवक का शव (Youth Dead Body) मिला. आशंका जताई जा रही है कि डूबने से मौत हुई होगी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोक कर किया चेक तो खुला भेद

रूपसपुर थाना (Roopspur Police Station) क्षेत्र के अभियंता नगर में गंगा सिटी अपार्टमेंट (Ganga City Apartment) के समीप एक गड्ढा है. जिसमें पानी भरा हुआ था. मृतक की पहचान अभियंता नगर निवासी विजय मांझी (Vijay Manjhi) के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं- पटना: बाढ़ राहत और बचाव को लेकर सेना के सब एरिया मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन

थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार (Madhusudan Kumar) ने बताया कि मृतक विजय मांझी फरका बीमारी से ग्रसित था. गंगा सिटी अपार्टमेंट के समीप गड्ढे में बारिश से पानी भर गया था. जिसमें विजय मांझी की डूबने से मौत हो गई.

पटना : दानापुर के अभियंता नगर में पानी भरे गड्ढे में युवक का शव (Youth Dead Body) मिला. आशंका जताई जा रही है कि डूबने से मौत हुई होगी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोक कर किया चेक तो खुला भेद

रूपसपुर थाना (Roopspur Police Station) क्षेत्र के अभियंता नगर में गंगा सिटी अपार्टमेंट (Ganga City Apartment) के समीप एक गड्ढा है. जिसमें पानी भरा हुआ था. मृतक की पहचान अभियंता नगर निवासी विजय मांझी (Vijay Manjhi) के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं- पटना: बाढ़ राहत और बचाव को लेकर सेना के सब एरिया मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन

थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार (Madhusudan Kumar) ने बताया कि मृतक विजय मांझी फरका बीमारी से ग्रसित था. गंगा सिटी अपार्टमेंट के समीप गड्ढे में बारिश से पानी भर गया था. जिसमें विजय मांझी की डूबने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.