पटना : दानापुर के अभियंता नगर में पानी भरे गड्ढे में युवक का शव (Youth Dead Body) मिला. आशंका जताई जा रही है कि डूबने से मौत हुई होगी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोक कर किया चेक तो खुला भेद
रूपसपुर थाना (Roopspur Police Station) क्षेत्र के अभियंता नगर में गंगा सिटी अपार्टमेंट (Ganga City Apartment) के समीप एक गड्ढा है. जिसमें पानी भरा हुआ था. मृतक की पहचान अभियंता नगर निवासी विजय मांझी (Vijay Manjhi) के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं- पटना: बाढ़ राहत और बचाव को लेकर सेना के सब एरिया मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन
थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार (Madhusudan Kumar) ने बताया कि मृतक विजय मांझी फरका बीमारी से ग्रसित था. गंगा सिटी अपार्टमेंट के समीप गड्ढे में बारिश से पानी भर गया था. जिसमें विजय मांझी की डूबने से मौत हो गई.