पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरार संदलपुर रोड स्थित एक गैस रिफिलिंग दुकान में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया.
बाढ़ का रहने वाला था मृतक
पुलिस ने मृतक की पहचान बाढ़ के रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में किया है. बताया जाता है कि मृतक मुकेश चौधरी कुम्हरार इंडियन गैस एजेंसी में काम करता था और एक दुकान में सिलेंडर रिफिल कर रहा था.
घायलों का चल रहा इलाज
इस दौरान सिलेंडर फटने से सिलेंडर का टुकड़ा उड़कर मुकेश चौधरी के सिर में टकरा गया. जिससे मुकेश चौधरी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसको इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.
![patna city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-silendar-fatne-se-ek-ki-maut-patnacity-visyulbaait-bh10039_20122020123439_2012f_1608447879_929.jpg)