पटना: एक तरफ देश में लॉक डाउन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोनो पॉजिटिव से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को पटना के खेमनीचक इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. फिलहाल मरीज को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.
दरअसल, गुरुवार को पूरे बिहार से 85 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच सैंपल पटना के रिसर्च सेंटर (आरएमआरआई) भेजा गया था. जहां 45 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में 44 निगेटिव पाया गया, लेकिन इसमें एक पॉजिटिव केस भी मिला है. बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है, वहीं 1 की मौत हो गई है.
अलर्ट पर प्रशासन
बता दें कि कोरोना वायरस के इस महाप्रकोप से पूरा देश परेशान है. अभी तक इस बीमारी का वैक्सीन नहीं मिला है. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट पर है. निगम की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.