पटनाः दानापुर थाने में मंगलवार की बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें कार व बाइक की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा मिथिला कॉलिनी मोड़ के पास हुआ. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगा दी.
इसे भी पढ़ेंः दानापुर स्टेशन के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस, इंजन डैमेज
कैसे हुआ हादसा?
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान नासरीगंज निवासी हर्ष कुमार (22) के रूप में की गई है. जबकि दोनों जख्मी युवकों के नाम सोनू कुमार (17) व छोटू कुमार (18) हैं. दोनों नासरीगंज के ही रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि बाइक सवार हर्ष, सोनू व छोटू दीघा की ओर से अपने घर नासरीगंज चाई टोला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे हर्ष की मौत हो गई, जबकि सोनू व छोटू गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
गुस्साए लोगों ने कार में लगाई आग
जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे से गुस्साए लोगों ने भारी बवाल काटा. लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाली कार को पलट दिया और उसमें आग लगा दी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. वहीं दमकल को बुलाकर कार में लगी आग को बुझाया गया. यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच की जा रही है.