पटना: पटना विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जहां रेगुलर शिक्षकों के साथ न्यू जॉइनिंग शिक्षकों को कुलपती ने विवि की गरिमा, एकेडमिक कैलेंडर, पठन-पाठन, परीक्षा शेड्यूल के बारे में बताया.
विवि के बारे में दी गई जानकारी
पटना विवि के कॉलेजों में नए शिक्षकों की बहाली हुई. साथ ही सभी नए शिक्षकों को विवि के बारे में जानकारी दी गई. सभी शिक्षकों को एकेडमिक सत्र कैसे चलता है और अन्य विवि से पटना विवि में क्या अंतर रहा है. साथ ही यहां का पठन-पाठन का माहौल क्या है. इन सभी बातों के बारे में जानकारी दी गई.
शिक्षकों ने भी पूछा प्रश्न
बता दें कि पटना विवि में 100 से अधिक गेस्ट फैकेल्टी हैं. कुलपति ने आज नए शिक्षकों की क्लास ली. उन्हें बताया कि पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों में कक्षाएं कैसे चलती हैं. एकेडमिक कैलेंडर परीक्षा शेड्यूल को लेकर पटना विश्वविद्यालय अन्य विवि से कैसे आगे रहा है. वहीं छात्रों का हाव-भाव, लाइब्रेरी, कैंटीन सब के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी गई. साथ ही सभी नए शिक्षकों ने जितने भी प्रश्न पूछे उनका जवाब भी दिया गया. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि प्रभावी शिक्षण और मौलिक शिक्षण को लेकर उन्हें और कैसे प्रभावी बनाया जाए.