पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में नवनियुक्त वनरक्षियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शिरकत की. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी वनरक्षियों को शुभकामनाएं दी. साथ कहा कि ये जो बहाली हुई है उसमें किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है. सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द ट्रेनिंग करवाकर आपलोगों को ड्यूटी ज्वाइन करवा दी जाए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-forest-workshop-7205536_23012020175932_2301f_1579782572_286.jpg)
कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन योजना में आप महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हैं. क्योंकि आपका ही काम है कि पेड़ को कटने से कैसे बचाएं.
जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार सक्रिय
बता दें कि इन दिनों बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार काफी सक्रिय है. 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया गया था. उसके बाद सरकार का हर विभाग अब इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-forest-workshop-7205536_23012020175932_2301f_1579782572_389.jpg)