पटनाः बिहार खिलाड़ी संघर्ष मोर्चा की ओर से राजधानी से सटे गुलजारबाग स्टेडियम में खिलाड़ियों के मान-सम्मान और नौकरी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें मोर्चा के सदस्यों के साथ दर्जनों खिलाड़ी भी भाग लिए. धरने पर बैठे लोग मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदेश में प्रतिभा की कद्र नहीं
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार खिलाड़ियों को सारी सुविधा और नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया है. प्रदेश के कई खिलाड़ी दूसरे राज्यों से पदक जीत कर ला रहे हैं, लेकिन अपने ही राज्य में उनकी प्रतिभा का कद्र नहीं है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8398899_1039_8398899_1597288554825.png)
लॉकडाउन ने और बिगाड़ी हालत
खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार की ओर से दावे तो बहुत किए जाते हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि खिलाड़ियों का हाल बदहाल है. सरकार की ओर से सुध नहीं लिया जा रहा है. लॉकडाउन का असर खिलाड़ियों पर भी पड़ा है. उन्होंने बताया कि वे लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. यदि समय रहते सरकार की ओर से मदद नहीं मिली तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी.