ETV Bharat / state

बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना गायब, पटना जंक्शन पर दर्ज हुई FIR

बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना और दो लाख रुपए कैश को चोरों ने उड़ा लिया. इसकी एफआईआर भी पटना स्टेशन पर दर्ज करा दी गई है. हालांकि जीआरपी को ये पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. कामाख्या एक्सप्रेस से सोना चोरी होने की शिकायत दर्ज हो चुकी है.

बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना
बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:55 AM IST

पटना: बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना चोरी होने का मामला (One crore gold missing from Kamakhya Express) सामने आया है. चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यवसायी के एक करोड़ के सोने के जेवरात (2Kg Gold) और दो लाख रुपये कैश गायब हो गए. यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) में आरा से पटना के बीच में हुई. हालांकि जीआरपी को जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है. राजकीय रेलवे पुलिस व्यवसायी से पूछताछ कर रही है. पटना में ही मामला दर्ज (FIR registered in Patna) कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, कस्टम विभाग ने डेढ़ किलो सोना के साथ 3 तस्कर को दबोचा

पुलिस मान रही गहना चोरी का मामला संदिग्ध : बताया जा रहा है कि जिस वक्त सामान की चोरी हुई, उस वक्त मनोज नींद में थे. ट्रेन अपने टाइम से लेट चल रही थी. रेल पुलिस को शक है कि जब ट्रेन आरा स्टेशन से खुली तो इसके बाद ही ज्वेलरी से भरी ट्रॉली और कैश से भरा टिफिन बॉक्स चोरी हुआ. गुरुवार की सुबह जब ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची. तब मनोज की नींद खुली. इसके बाद उन्हें अपनी ट्रॉली गायब देखी. हालांकि मनोज का कहना है कि उसका सामान पटना जंक्शन पर ही चोरी हुआ है.

जांच में जुटी जीआरपी पटना: मनोज का रिजर्वेशन एसी सेकंड क्लास 2A में बर्थ नंबर 28 पर था. उन्हें इसी ट्रेन से कामाख्या जाना था लेकिन इसी बीच आरा से पटना के बीच उनके गहने चोरी हो गए. उन्होंने बताया कि एक करोड़ का 2 किलो सोना, 3 लाख की 5 किलो चांदी और लगभग 2 लाख रुपए कैश थे जो चोरी हो गए. पुलिस उनकी शिकायत के अनुसार सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.

रेल एसपी ने की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि: इधर इस मामले में फोन पर पटना के रेल एसपी अनिल सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने चलती ट्रेन में जेवर चोरी होने की पुष्टि की है. हालांकि घटना को वो संदिग्ध मान रहे हैं. फिर भी उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के लिखित बयान के आधार पर पटना जीआरपी में FIR दर्ज कर ली गई है. जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही पूरा मामले का खुलासा हो जाएगा.

''चलती ट्रेन में जेवर चोरी की जानकारी हमें मिली है और पटना जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली है, मामले थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. हालांकि जांच चल रही है. हम जल्द ही मामले का खुलासा कर लेंगे.'' - अनिल सिंह, इंचार्ज रेल एसपी, पटना

पटना: बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना चोरी होने का मामला (One crore gold missing from Kamakhya Express) सामने आया है. चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यवसायी के एक करोड़ के सोने के जेवरात (2Kg Gold) और दो लाख रुपये कैश गायब हो गए. यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) में आरा से पटना के बीच में हुई. हालांकि जीआरपी को जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है. राजकीय रेलवे पुलिस व्यवसायी से पूछताछ कर रही है. पटना में ही मामला दर्ज (FIR registered in Patna) कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, कस्टम विभाग ने डेढ़ किलो सोना के साथ 3 तस्कर को दबोचा

पुलिस मान रही गहना चोरी का मामला संदिग्ध : बताया जा रहा है कि जिस वक्त सामान की चोरी हुई, उस वक्त मनोज नींद में थे. ट्रेन अपने टाइम से लेट चल रही थी. रेल पुलिस को शक है कि जब ट्रेन आरा स्टेशन से खुली तो इसके बाद ही ज्वेलरी से भरी ट्रॉली और कैश से भरा टिफिन बॉक्स चोरी हुआ. गुरुवार की सुबह जब ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची. तब मनोज की नींद खुली. इसके बाद उन्हें अपनी ट्रॉली गायब देखी. हालांकि मनोज का कहना है कि उसका सामान पटना जंक्शन पर ही चोरी हुआ है.

जांच में जुटी जीआरपी पटना: मनोज का रिजर्वेशन एसी सेकंड क्लास 2A में बर्थ नंबर 28 पर था. उन्हें इसी ट्रेन से कामाख्या जाना था लेकिन इसी बीच आरा से पटना के बीच उनके गहने चोरी हो गए. उन्होंने बताया कि एक करोड़ का 2 किलो सोना, 3 लाख की 5 किलो चांदी और लगभग 2 लाख रुपए कैश थे जो चोरी हो गए. पुलिस उनकी शिकायत के अनुसार सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.

रेल एसपी ने की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि: इधर इस मामले में फोन पर पटना के रेल एसपी अनिल सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने चलती ट्रेन में जेवर चोरी होने की पुष्टि की है. हालांकि घटना को वो संदिग्ध मान रहे हैं. फिर भी उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के लिखित बयान के आधार पर पटना जीआरपी में FIR दर्ज कर ली गई है. जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही पूरा मामले का खुलासा हो जाएगा.

''चलती ट्रेन में जेवर चोरी की जानकारी हमें मिली है और पटना जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली है, मामले थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. हालांकि जांच चल रही है. हम जल्द ही मामले का खुलासा कर लेंगे.'' - अनिल सिंह, इंचार्ज रेल एसपी, पटना

Last Updated : Nov 11, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.