ETV Bharat / state

ओला कार चालकों का 2 महीने से वेतन बकाया, हड़ताल करने की तैयारी - रूपसपुर थाना क्षेत्र

पटना में करीब 100 से अधिक ओला कार चालकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. जब ड्राइवरों ने बॉस पर बकाया वेतन देने का दवाब बनाया तो वह फरार हो गया. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर है, ऐसे पीड़ित कार चालक काफी चिंतित है कि घर का खर्च कैसे चलेगा. पढ़ें पूरी खबर....

आलो कार चालकों का दो महीने से वेतन बकाया
आलो कार चालकों का दो महीने से वेतन बकाया
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:00 PM IST

पटना: व्यक्ति को काम बदले महीने के अंत में सैलरी मिलने का इंतजार रहता है. यदि एक महीने सैलरी नहीं मिलती तो किसी तरह काम चल जाता है लेकिन दूसरे महीने भी सैलरी नहीं मिले तो हाल बुरा हो जाता है. पटना में ओला कंपनी के लिए कार ड्राइव करने वाले चालकों को दो महीने से वेतन नहीं (Salary Issue Of Ola Drivers In Patna) मिला है. सैलरी मिलने का इतंजार करते-करते थक जाने के बाद ड्राइवरों का एक दल अपने बॉस से मिलने पहुंच गया. लेकिन इससे पहले ही वह घर छोड़कर फरार हो चुका था. अब ओला कार के सैकड़ों चालक हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में फैली गंदगी, एसडीओ ने संभाला मोर्चा

वेतन देने में बॉस कर रहा आनाकानी: जानकारी के मुताबिक रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरपीएस मोड़ के पास एक निजी अपार्टमेंट में ओला का कार्यालय है. जिसका संचालन राहुल कुमार नाम का व्यक्ति करता है. वह पिछले कई सालों से लीज पर गाड़ी लेकर ओला में चलवाते हैं. कार चलाने के लिए ड्राइवरों को रखा है. उनके रहने के लिए कार्यालय के नीचे ही रूम दिया गया है. पिछले दो माह से ड्राइवर अपने वेतन का इंतजार कर रहे है लेकिन बॉस आनाकानी कर रहा है. पीड़ित चालकों का कहना है कि बॉस ने रक्षाबंधन पर पैसे देने को कहा था.

बिना पैसे दिए बॉस घर से फरार: पीड़ित चालको के अनुसार कल 9 अगस्त को देर शाम कुछ लोग एकसाथ आए और गाड़ी चलाने से मना कर दिया. उनका कहना था कि राहुल सिंह आएंगे और पैसा भुगतान करेंगे तब गाड़ी चलाने देंगे. कार चालकों को कुछ समझ में नहीं आया कि मामला क्या है. ऐसे में वे सभी रात में सोने चले गए. सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो देखा कि वहां बॉस राहुल नहीं है. काफी देर इंतजार और खोजबीन करने पर पता चला कि वह घर से फरार हो चुका है. ऐसे में कार चालक निराश होकर दफ्तर में बैठे रहें.

शेयर मार्केट से बॉस को नुकसान: बताया जा रहा है कि राहुल कुमार शेयर मार्केट से पैसा उठाकर गाड़ी चलाते थे. शेयर मार्केट वालों का पैसा भुगतान नहीं करने पर गाड़ी पर कब्जा जमा लिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही कार के मालिक भी कार्यालय पहुंचे गए लेकिन बॉस का नामो निशान नहीं मिला. दिन भर बीत जाने के बाद खोला कार्यालय में कोई एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा ऐसे में ओला चालकों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि पैसे के भुगतान जब तक नहीं होगा वे लोग प्रदर्शन करेंगे.

"पिछले 2 माह से चालकों का भुगतान नहीं किया गया है. 100 से ज्यादा ओला चालक परेशान है. रक्षाबंधन तक आश्वासन मिला था लेकिन आज जैसे ही पैसा की बात करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो ऑनर कार्यालय से फरार हो गए और गाड़ी भी शेयर मार्केट वालों ने कब्जा कर लिया है. अब हम लोग जाएं तो जाएं कहां" -प्रीतम कुमार, कार ड्राइवर

पटना: व्यक्ति को काम बदले महीने के अंत में सैलरी मिलने का इंतजार रहता है. यदि एक महीने सैलरी नहीं मिलती तो किसी तरह काम चल जाता है लेकिन दूसरे महीने भी सैलरी नहीं मिले तो हाल बुरा हो जाता है. पटना में ओला कंपनी के लिए कार ड्राइव करने वाले चालकों को दो महीने से वेतन नहीं (Salary Issue Of Ola Drivers In Patna) मिला है. सैलरी मिलने का इतंजार करते-करते थक जाने के बाद ड्राइवरों का एक दल अपने बॉस से मिलने पहुंच गया. लेकिन इससे पहले ही वह घर छोड़कर फरार हो चुका था. अब ओला कार के सैकड़ों चालक हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में फैली गंदगी, एसडीओ ने संभाला मोर्चा

वेतन देने में बॉस कर रहा आनाकानी: जानकारी के मुताबिक रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरपीएस मोड़ के पास एक निजी अपार्टमेंट में ओला का कार्यालय है. जिसका संचालन राहुल कुमार नाम का व्यक्ति करता है. वह पिछले कई सालों से लीज पर गाड़ी लेकर ओला में चलवाते हैं. कार चलाने के लिए ड्राइवरों को रखा है. उनके रहने के लिए कार्यालय के नीचे ही रूम दिया गया है. पिछले दो माह से ड्राइवर अपने वेतन का इंतजार कर रहे है लेकिन बॉस आनाकानी कर रहा है. पीड़ित चालकों का कहना है कि बॉस ने रक्षाबंधन पर पैसे देने को कहा था.

बिना पैसे दिए बॉस घर से फरार: पीड़ित चालको के अनुसार कल 9 अगस्त को देर शाम कुछ लोग एकसाथ आए और गाड़ी चलाने से मना कर दिया. उनका कहना था कि राहुल सिंह आएंगे और पैसा भुगतान करेंगे तब गाड़ी चलाने देंगे. कार चालकों को कुछ समझ में नहीं आया कि मामला क्या है. ऐसे में वे सभी रात में सोने चले गए. सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो देखा कि वहां बॉस राहुल नहीं है. काफी देर इंतजार और खोजबीन करने पर पता चला कि वह घर से फरार हो चुका है. ऐसे में कार चालक निराश होकर दफ्तर में बैठे रहें.

शेयर मार्केट से बॉस को नुकसान: बताया जा रहा है कि राहुल कुमार शेयर मार्केट से पैसा उठाकर गाड़ी चलाते थे. शेयर मार्केट वालों का पैसा भुगतान नहीं करने पर गाड़ी पर कब्जा जमा लिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही कार के मालिक भी कार्यालय पहुंचे गए लेकिन बॉस का नामो निशान नहीं मिला. दिन भर बीत जाने के बाद खोला कार्यालय में कोई एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा ऐसे में ओला चालकों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि पैसे के भुगतान जब तक नहीं होगा वे लोग प्रदर्शन करेंगे.

"पिछले 2 माह से चालकों का भुगतान नहीं किया गया है. 100 से ज्यादा ओला चालक परेशान है. रक्षाबंधन तक आश्वासन मिला था लेकिन आज जैसे ही पैसा की बात करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो ऑनर कार्यालय से फरार हो गए और गाड़ी भी शेयर मार्केट वालों ने कब्जा कर लिया है. अब हम लोग जाएं तो जाएं कहां" -प्रीतम कुमार, कार ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.