पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के एमआईजी हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर 7 में दर्जनों लोगों का फ्लैट जबरन खाली कराया गया. फ्लैट में रह रहे लोगों ने कहा कि आवास बोर्ड की ओर से हमे कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. वहीं, दंडाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर फ्लैट खाली कराया जा रहा है.
हाऊसिंग एमआईजी कॉलोनी में फ्लैट पर कार्रवाई
बहादुरपुर के हाऊसिंग एमआईजी कॉलोनी सेक्टर 7 में सालों से रह रहे लोगों को आवास बोर्ड के अधिकारी और जिला प्रसाशन ने मिलकर जबरन फ्लैट खाली करवाया. फ्लैट जबरन खाली होने से आक्रोशित लोगों ने कहा कि वर्षो से हमलोग इस फ्लेट में है, लेकिन खाली करने को न तो कोई नोटिस आया और नाही हमलोगों को किसी ने कहा. सिर्फ प्रसाशन का धौंस दिखाकर हमलोगों का समान बाहर फेंक दिया है.
पढ़ें: मोतिहारी: राधामोहन सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सत्ता छीन जाने के बाद छटपटा रहे हैं
न्यायालय के आदेश पर हो रही कार्रवाई
वहीं, दंडाधिकारी ने कहा कि न्यायालय का आदेश है कि आवास बोर्ड का जो भी फ्लैट अतिक्रमण है. उसे जल्द से जल्द मुक्त किया जाय. इसलिए न्यायालय के आलोक में हमलोगों ने फ्लैट को खाली कराया गया. आवास बोर्ड के अतिक्रमण फ्लैट को जिला प्रसाशन और आवास बोर्ड के अधिकारियों ने जबरन अतिक्रमण मुक्त कराया गया कराया, लेकिन स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.