पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जातीय जनगणना में बिहार में 2 और कॉलम को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे यह पता लग जाए कि कौन लोग बेरोजगार हैं और कौन लोग गरीब हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में जो जातीय जनगणना हो रही है. उसमें दो कॉलम और बढ़ाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के बीच हो रहे बयानबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुे कहा कि नीतीश और तेजस्वी को इसपर लगाम लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Action Against Fake Doctors : 'बिहार में बंद हो फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम', पप्पू की तेजस्वी से मांग
"नीतीश जी को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से राजद और जदयू के नेता आपस में बयानबाजी कर रहे हैं. इससे महागठबंधन की विश्वसनीयता जनता के बीच कम हो रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जो भी नेता हैं. चाहे वह धर्म के नाम पर, रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
जाप सुप्रीमो ने शराब कांड पर दी प्रतिक्रिया: सिवान जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दिया. जाप सुप्रीमो ने कहा कि जहरीली शराब से गरीबों की मौत हो रही है. सरकार ताड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार में क्या हो रहा है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के थानेदार से लेकर प्रशासन के बड़े अधिकारी तक करोड़ों रुपए वसूल कर रहे हैं और बिहार में शराबबंदी को फ्लॉप कर दे रहे हैं. सरकार को चाहिए कि इन सब चीजों पर ध्यान दें.
"जहरीली शराब कहां से आ रहा है और मिल रहा है. वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. शराबबंदी बिहार में है और इसमें जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. प्रशासन के कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवाल है और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
उपेंद्र कुशवाहा को दी नसीहत: पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में बहुमत नहीं होने के बाद भी जोड़-तोड़ कर सरकार बना लिया. जबकि जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त नहीं है और बिहार में भी अब भाजपा के लोग सरकार को गिराने की ताक में लगे हुए हैं. यही कारण है कि उपेंद्र कुशवाहा सहित कई मुद्दे पर बीजेपी के लोग कुछ-कुछ बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन बिहार में वह कहीं से भी सफल नहीं होंगे.
बीजेपी की बातों में नहीं आए कुशवाहा: पप्पू यादव ने कहा कि हम इतना कहना चाहेंगे कि उपेंद्र कुशवाहा जी को भाजपा के लोगों के बातों में नहीं आना चाहिए. फिलहाल उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है, जो लोग बिहार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. बिहार में बीजेपी की साजिश चल रही है. सरकार को लेकर सफल नहीं होने वाला है.