पटना: कुपोषण के खिलाफ इन दिनों मसौढ़ी और धनरूआ में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसको लेकर शनिवार को मसौढी एवं धनरूआ में पोषण मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किए. इस मेले में विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई और स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी दी गई.
पढ़ें: 2024 तक पटनावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, दोनों कॉरिडोर के काम में तेजी
कुपोषण के खिलाफ चला अभियान
कुपोषण के खिलाफ इन दिनों पटना के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण के खिलाफ पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मसौढ़ी एवं धनरूआ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तरह-तरह के कार्यक्रम कर कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दिए जा रहे हैं.
पोषण मेला का आयोजन
ऐसे में मसौढ़ी के कई आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शनी और पोषण मेला का आयोजन किया गया. वहीं, कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली एवं प्रोटीन से संबंधित प्रदर्शनी लगाई. जबकि धनरूआ कृषि भवन में पोषण मेला का आयोजन किया गया.
गर्भवती महिला को दी गई स्वास्थ्य की जानकारी
जहां धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सिडीपीओ ने पोषण मेला का विधिवत उद्घाटन किए और वहां लगाए गए विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनों का जायजा लिया. जिसमें विभिन्न गांव से आए हुए गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर उन्हें जानकारी दी गई.
पढ़ें: होलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त
रंगोली और होली की गीत गाए गए
वहीं, सीडीपीओ ममता कुमारी (मसौढ़ी) एवं सीडीपीओ ज्योति कुमारी(धनरुआ) की माने तो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया. पोषण मेले में आए सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित, सही खानपान और उनकी आदतों के बारे में जानकारी दी गई. इस पोषण मेले में सैकड़ों की संख्या में गांव-गांव से लोग आकर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. जहां पर तरह-तरह के प्रदर्शनी रंगोली और होली की गीत में शामिल हुए.