पटना: बिहार में सिपाही से लेकर दारोगा तक की सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण (Female Reservation) दिए गया है. रिजर्वेशन के चलते बिहार में तेजी से महिला पुलिसकर्मियों की संख्या (Number of Women Policemen) में इजाफा हुआ है. बिहार में महिला थानाध्यक्षों का प्रतिशत 4.38% है. दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से बिहार में तैनात महिला पुलिस कर्मियों का ब्यौरा मांगा था. पीएचक्यू ने जो आंकड़े गृह विभाग को दिए हैं उसके मुताबिक बिहार में तकरीबन 55 हजार पुलिसकर्मी हैं जिनमें 13718 महिला पुलिसकर्मी हैं. जबकि थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों का प्रतिशत 39 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- जानें किस राज्य में महिलाओं को मिला 33.3 फीसद आरक्षण
बिहार में महिला पुलिसकर्मी, पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कानून व्यवस्था से लेकर अन्य चुनौतीपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रही हैं. बिहार में कुल पुलिसकर्मी की तुलना में 25% महिला पुलिसकर्मी पुलिस फोर्स में मौजूद हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा के मुताबिक जिलों में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी की संख्या 13718 है. इनमें से एक 5372 महिला पुलिस अधिकारी और कर्मी थानों में पदस्थापित हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार के हर थाने में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती हो सके, ताकि उन थानों में महिलाएं अपनी शिकायतों को लेकर आसानी से उनसे बात कर सकें. बिहार में हर थाने में महिला थानाध्यक्ष बनाने का भी निर्देश दिया गया है.
महिला पुलिस अधिकारी के सामने महिलाएं बच्चे अपनी बातें आसानी से पुरुषों की तुलना में रखते हैं. बिहार के सभी जिलों में महिला थाना स्थापित है. इन थानों में महिला पुलिसकर्मी ही थानाध्यक्ष के रूप में थाने को संभाल रही हैं. बिहार में 4.38% थानों में महिला थानाध्यक्ष हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही महिलाओं की संख्या सभी थानों में बढ़ाई जाएगी. वहीं महिला थाना अध्यक्ष की संख्या भी बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है.
हाल ही बिहार पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होते हुए सीएम नीतीश ने कहा था कि- 'देश के किसी भी राज्य में पुलिस बल में इतनी महिला नहीं है, जितनी बिहार में है. कोई अन्य राज्य होता तो कितना विज्ञापन छपता, हम विज्ञापन बाज नहीं है, काम पर विश्वास रखते हैं. पुलिस की जिम्मेवारी काफी बड़ी है. कानून का राज्य कायम करना है. महिलाओं के लिए थाने में हर जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है.'
ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पास होने से हर क्षेत्र में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी: चिराग पासवान