पटना: लॉकडाउन 4.0 के समय से ही पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा शुरू की गई थी. अनलॉक-1.0 में भी ये सिलसिला जारी है. धीरे-धीरे एयरपोर्ट पर रौनक लौट रही है. एहतियातन सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं. हवाई सेवा शुरू करने के पहले दिन यानि 25 मई को यात्रियों की संख्या काफी कम थी. पहले दिन कुल 11 जोड़ी विमानों का परिचालन किया गया था. लेकिन अब विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है. फिलहाल 20 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है.
अनलॉक 1.0 में यात्रियों की संख्या में हो रहा इजाफा
पटना से दूसरे शहर जानेवाले यात्री शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा करने से घबरा रहे थे. पटना आनेवाले यात्रियों की संख्या अच्छी थी, लेकिन जाने वाले यात्री काफी कम थे. इसी कारण पिछले हफ्ते हैदराबाद से आनेवाले विमान को यात्रियों की कम संख्या होने के कारण रद्द तक करना पड़ा था. अनलॉक 1.0 में पटना एयरपोर्ट से यात्रा करनेवालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
एयरपोर्ट पर खुला टिकट काउंटर
अनलॉक 1.0 के साथ ही एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर भी खोला गया है. काफी भीड़-भाड़ और चहल-पहल देखी जा रही है. पटना एयरपोर्ट से अभी 20 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है. लॉकडाउन से पहले यहां से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन होता रहा था. अब हालात सामान्य हो रहे हैं और विमानों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है. उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य होते ही कोरोना संक्रमण काल में भी विमानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.