पटना: देश के साथ ही बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और पिछले चार-पांच दिनों से घर पर आइसोलेट हैं. वहीं कोरोना से आईएएस अधिकारी की मौत हो चुकी है, तो वहीं विधान परिषद के दो कर्मियों की भी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पूर्व क्रिकेटर आर के वर्मा का निधन, वित्त विभाग के प्रधान सचिव भी हुए पॉजिटिव
कोरोना का कहर जारी
बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ और गृह विभाग के प्रधान सचिव के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर है.
टूट रहा पिछला रिकॉर्ड
बिहार में कोरोना संक्रमण पिछले साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ रहा है. पिछले साल अगस्त में 4071 मरीज मिले थे, लेकिन उस संख्या को भी पारकर इस बार 4157 कोरोना संक्रमित अब तक मिले हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और रिकवरी रेट लगातार घट रहा है. 92% के आसपास रिकवरी रेट पहुंच गया है.
कोरोना का वार
बिहार में डॉक्टर, अधिकारी, मंत्री, कर्मचारियों के साथ मीडियाकर्मियों को कोरोना अब अपनी चपेट में लेने लगा है.
- बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हैं और घर पर ही आइसोलेट हैं.
- वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और गृह विभाग के प्रधान सचिव चेतन प्रसाद के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है.
- बिहार संग्रहालय के निदेशक आईएएस दीपक आनंद भी कोरोना संक्रमित.
- पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार भी कोरोना संक्रमित.
- पंचायती राज निदेशक और वैशाली के डीआईओ की कोरोना से हो चुकी है मौत.
- विधान परिषद के 2 कर्मचारियों की कोरोना से हो चुकी है मौत.
- 18 अप्रैल तक विधान परिषद किया गया है बंद.
- बड़ी संख्या में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और मीडिया के लोग भी हो रहे कोरोना संक्रमित.
सरकार को लेने पड़े बड़े फैसले - बिहार सरकार ने 9 अप्रैल को की थी बैठक.
- लिए थे कई बड़े फैसले .
- स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान 18 अप्रैल तक बंद.
- 30 अप्रैल तक 7 बजे तक दुकान खोलने का फैसला.
- मुख्यमंत्री ने चार-पांच दिनों में फिर से बैठक करने की कही थी बात.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का तंजः चुनाव वाले राज्यों में नहीं होता कोरोना संक्रमण तो बिहार में हो जाए मध्यावधि चुनाव
बिगड़ रहे हालात
बिहार में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो मौत का ग्राफ भी ऊपर जा रहा है और रिकवरी रेट लगातार घट रही है. ऐसे वैक्सीनेशन का काम भी अब तेज हुआ है. लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार सरकार की परेशानी बढ़ी हुई है. और अगले 1 से 2 दिन में सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें- बिहार में हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, प्रदेश फिर 'लॉकडाउन' की ओर ?