पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के तबाही मचाने के बीच सरकार द्वारा पांच मई को लगाए गए लॉकडाउन के बाद मरीजों की संख्या में गिरावट आने से एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है. लॉकडाउन के बाद अब तक करीब 24 हजार एक्टिव मरीजों की कमी आई है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कोरोना संक्रमण की गति को कम करने के लिए सरकार ने पांच मई को पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया. इस दिन राज्यभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,13,479 थी. इसके एक दिन बाद यानी छह मई को एक्टिव मरीेजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 151 तक पहुंच गई, लेकिन इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी.
मरीजों की संख्या में गिरावट
बिहार में 10 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या में और गिरावट आई और यह संख्या 1 लाख पांच हजार तक पहुंच गई, जबकि 12 मई को राज्यभर में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर एक लाख के नीचे पहुंच गई. राज्य में 12 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 99,623 दर्ज की गई तथा 13 मई को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 96,277 रह गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पटना पुलिस का 'रोको-टोको अभियान' जारी
बिहार में 14 मई यानी शुक्रवार को 7,494 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 14,131 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस दिन राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या घटकर 89,563 तक पहुंच गई. बिहार में पहले पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन गुरुवार को इसे बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है.