पटनाः राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ाने सिलसिला लगातार जारी है. एक जोड़ी और विमान का परिचालन शुरू किया गया है. अब दिल्ली जाने वाले हवाई जहाजों की संख्या 11 हो गई है.
यात्रियों की संख्या में हो रहा इजाफा
पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान का परिचालन 25 मई से शुरू किया गया था. पहले दिन मात्र 11 जोड़ी विमानों का शेडयूल जारी किया गया था. शुरुआती दौर में यात्रियों की संख्या कम थी. जिस कारण कई शहरों के विमानों को रद्द भी किया गया था. लेकिन अनलॉक 1 के शुरू होते ही सब कुछ सामान्य से हो गया है और यात्री की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि अब विमानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः COVID-19 : बिहार में कोरोना वायरस के 74 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 6736
मुम्बई जाने वाले विमान में यात्रियों की संख्या कम
सबसे ज्यादा दिल्ली जाने और आनेवाले विमानो में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों के भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने 1 जोड़ी नए विमान का परिचालन मंगलवार से ही दिल्ली के लिए शुरू कर दिया है.
बता दें कि अभी भी मुम्बई जाने वाले विमान में यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. कई दिन उसे रद्द भी करना पड़ रहा है. लेकिन दिल्ली के अलावे बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए परिचालित विमानो में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.