पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा परिवर्तन किया गया है. बदलाव के तहत अब कठिन सवालों का अलग सेट तैयार होगा. गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में अब 200 अंकों के प्रश्न पत्र होंगे, जबकि पहले यह 150 अंकों के होते थे. 100 अंक के कुल एक सौ प्रश्न होंगे, जबकि बाकी 50 प्रश्न पत्रों 2-2 अंक के होंगे.
ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं की PT परीक्षा खत्म, परीक्षार्थियों को इकोनॉमिक्स और जियोग्राफी के प्रश्नों ने किया परेशान
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव: बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि ये पूरी कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली छात्र इस परीक्षा के माध्यम से सामने आए और अंदाज के आधार पर जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर किया जा सके. अतुल प्रसाद ने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट