पटना: आरा के संदेश से आरजेडी विधायक अरुण यादव पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस कड़ी में पटना के हार्डिंग रोड नंबर-28 पर स्थित उनके सरकारी आवास पर भोजपुर पुलिस नोटिस चस्पा करने पहुंची थी. इसमें पटना सचिवालय पुलिस की टीम ने भी भोजपुर पुलिस का सहयोग किया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-vis-cipkaya-notice-bh10018_18092019201109_1809f_1568817669_282.jpg)
दुष्कर्म का है आरोप
बता दें कि आरजेडी विधायक पर एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का नोटिस जारी कर दिया है. इसके बाद से भोजपुर पुलिस को आरजेडी विधायक की तलाश है. इस क्रम में भोजपुर की पुलिस बुधवार की शाम आरजेडी विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा करने पहुंची.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-vis-cipkaya-notice-bh10018_18092019201109_1809f_1568817669_895.jpg)
विधायक आवास पर पहुंची पुलिस
वहीं, आरजेडी विधायक के आवास पर मौजूद सुरक्षा प्रहरी ने बताया कि कुछ पुलिसवाले और अफसर विधायक के आवास पर आए थे. यहां करीब एक घंटे तक सभी पुलिसकर्मी रहे फिर निकल गए.
काफी दिनों से नहीं आए घर
सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि आरजेडी विधायक अरुण यादव काफी दिनों से अपने सरकारी आवास नहीं आए हैं. पहले कभी-कभी यहां जरूर आते थे, लेकिन इधर काफी दिनों से विधायक अपने घर नहीं आ रहे हैं.