पटना: पटना एम्स (Patna Aiims) में दूसरी लहर में कोरोना महामारी से काफी दिन बाद राहत भरी खबर सामने आई है. पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. जबकि 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक मंगलवार को कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. यह खबर राजधानी वासियों के लिए राहत भरी है.
ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 4 नए संक्रमित मरीज मिले
7 नये पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया है. इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 77 मरीजों का इलाज चल रहा था.
राज्य में एक्टीव मरीजों की संख्या 4771
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में (Corona in Bihar) अब कमी होने लगी है. शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) के 324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 851 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कुल 1,06,225 सैम्पल की जांच की गई. अबतक कुल 7,03,262 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना एक्टीव मरीजों की संख्या 4771 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.01 है.