पटनाः सृजन घोटाला मामले में पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव (Former DM Virendra Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले में पूर्व डीएम के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant Against Former DM) जारी किया गया है. सीबीआई कोर्ट ने वीरेंद्र यादव और अमित कुमार के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इसके अलावा रजनी प्रिया भी सीबीआई कोर्ट के रडार पर हैं. दरअसल ये मामला समिति को 22 करोड़ रुपये देने का है. इसी मामले में अब सीबीआई कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है.
ये भी पढे़ेंः सृजन घोटाले की जांच में तेजी से 'तीसरे मोर्चे की मुहिम' को झटका, चढ़ा सियासी पारा
कोतवाली थाने में दर्ज है मामलाः दरअसल, मामला 2017 का है, जब समिति को 22 करोड़ रुपये दिए गए थे. तभी पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव, रजनी प्रिया और अमित कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. रजनी प्रिया और अमित कुमार पर पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी है. अब डीएम वीरेंद्र यादव के खिलाफ भी सीबीआई कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
जल्द होगी तीनों की गिरफ्तारीः आपको बता दें, रजनी प्रिया और अमित कुमार पहले से ही फरार चल रहे हैं. अब इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी की तैयारी कर रही है. जल्द से जल्द इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक तरफ जहां डीएम वीरेंद्र यादव हैं तो वहीं, दूसरी ओर रजनी प्रिया और अमित कुमार हैं.
गैर सरकारी संगठन है सृजनः सृजन महिला सहयोग समिति एक गैर सरकारी संगठन है. जिसके खातों में 2004 से 2014 के बीच कथित रूप से धोखाधड़ी से बड़ी मात्रा में सरकारी धन हस्तांतरित किया गया था. संगठन के कार्यालय बिहार के भागलपुर जिले के सबौर ब्लॉक में स्थित हैं. जो भागलपुर में महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता था. एनजीओ पर जिला अधिकारियों, बैंकरों और उसके कर्मचारियों की मिलीभगत से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए भागलपुर जिला प्रशासन के खातों से सरकारी धन की चोरी करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- सृजन घोटाले के मुख्य आरोपियों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, मिली कई अहम जानकारी